विज्ञापन

अभ‍िनेता सैफ अली खान पर धारदार हथ‍ियार से हमला, रात दो बजे घर में घुसा अज्ञात शख्‍स

Saif Ali Khan attacked: बॉलीवुड अभ‍ि‍नेता को लीला वती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. वह घायल हो गए हैं.

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभ‍िनेता सैफ अली खान पर धारदार हथ‍ियार से हमला हो गया. देर रात दो बजे घर में घुसा अज्ञात शख्‍स ने धारदार हथ‍ियार से हमला कर द‍िया. हमलावर फरार हो गया है. सैफ अली खान बांद्र (पश्‍च‍िम) स्‍थ‍ित अपने घर में सो रहे थे. रात करीब ढाई बजे एक व्‍यक्‍त‍ि घर में घुसा और हमला कर द‍िया. 

पुल‍िस ने बताया घर वाले जगे तो हमलावर फरार हो गया. पुल‍िस हमलावर का पता लगाने का प्रयास कर रही है. बांद्रा पुल‍िस एफआईआर दर्ज करने में लगी है. आरोपी को पकड़ने के ल‍िए ने टीम गठ‍ित कर दी. 

लीलावती अस्‍पताल में चल रहा इलाज  

वर‍िष्‍ठ पुल‍िस अध‍िकारी ने मीड‍िया को बताया क‍ि सैफ अली खान को लीलावती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. अभी तक इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं हुई क‍ि उन्हें चाकू से हमला क‍िया गया या हाथापाई में सैफ अली घायल हुए. पुल‍िस मामले की जांच में जुटी है. 

सैफ अली को 6 जगह लगी चोट 

टाइम ऑफ इंड‍िया के अनुसार, लीलावती अस्‍पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्‍तमानी ने बताया क‍ि सैफ के घर में घुसकर एक अज्ञात शख्‍स ने हमला क‍िया. सुबह करीब साढ़े तीन बजे लीलावती अस्‍पताल ले जाया गया. उन्हें छह जगह चोटें लगी हैं. दो जगह गहरी चोट लगी है. एक चोट रीढ़ की हड्डी के करीब है. हम उसका इलाज कर रहे हैं.  उनका ऑपरेशन न्‍यूरोसर्जन न‍ित‍िन डांगे, कॉस्‍मेट‍िक सर्जन लीना जैन और एनेस्‍थेट‍िस्‍ट न‍िशा गांधी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर केमिकल से भरा टैंकर पलटा, लगी भीषण आग, दो क्रेनों भी चपेट में आईं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close