Chief Minister Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान राजस्थान लोक सेवा आयोग में हुए घोटालों से जुड़े मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन घोटालों की परतें रोजाना सामने आ रही हैं, जिन्हें अत्यंत गंभीरता से लिया जाना चाहिए.
शर्मा ने गुरुवार शाम मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित एसओजी एवं एसीबी के अधिकारियों को नए तथ्यों के परिपेक्ष्य में तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने आवश्यकतानुसार एसओजी के साथ एसीबी को भी सम्मिलित करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों और भ्रष्टाचार के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में किसी भी कीमत पर ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और जनता को न्यायसंगत शासन प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ इन मामलों में कार्रवाई कर रही है.
मुख्यमंत्री कार्यालय में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''हमारी सरकार में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों व भ्रष्टाचार के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और न्यायसंगत शासन प्रदान करने के लिए हमारी सरकार पूर्ण तत्परता से कार्यरत है.''
यह भी पढ़ें- 'शिक्षा विभाग में पैसे लेकर तबादले किए जा रहे हैं' डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर साधा निशाना