Govind Singh Dotasara: नए साल के पहले ही दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. सीकर से लौटने के बाद जयपुर में कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने साफा पहनाकर उनका स्वागत किया और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान डोटासरा ने कहा कि भजनलाल सरकार को अपना सही विजन जनता के सामने रखना चाहिए. केवल कोरी बयानबाजी से काम नहीं चलेगा.
उन्होंने कहा, ''सरकार यदि यह दावा कर रही है कि उसने सत्तर प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं तो फिर उसका संकल्प पत्र ही फर्जी है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर किसानों को सम्मान निधि क्यों नहीं मिल पा रही है बुजुर्गों की पेंशन क्यों अटकी हुई है और सरकारी स्कूलों के भवन खस्ताहाल क्यों हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.'
''प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है''
डोटासरा ने कहा कि सरकार ने दो साल केवल बयानबाजी की है और कांग्रेस को चुनौती देने तक सीमित रही है. अब वक्त है कि वह धरातल पर काम करके दिखाए. डोटासरा ने शिक्षा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. शिक्षा विभाग में पैसे लेकर तबादले किए जा रहे हैं. तबादलों के लिए चार जगह पर्चियां कट रही हैं.
''चालीस लाख से ज्यादा लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटे''
गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव आयोग से जुड़े मुद्दे पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि ज्ञानेश कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त के योग्य नहीं हैं और उन्हें केवल अमित शाह ने कठपुतली के तौर पर बैठाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में चालीस लाख से ज्यादा लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने की बात कही जा रही है जबकि जनवरी 2025 में जो अंतिम मतदाता सूची बनी थी उसमें वही नाम शामिल थे. ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि कौन सी सूची सही है और जनता भ्रम की स्थिति में है.
यह भी पढ़ें- कौन है जयपुर में 1 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोपी RPS रितेश पटेल? SOG के नाम पर की थी फ़र्ज़ी FIR