Rajasthan Rain: राजस्थान में बारिश ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, सीएम भजनलाल बोले- 'निचले स्थानों पर बसे लोग...'

Rajasthan Rainfall: राजस्थान के कई जिलों में अतिवृष्टि को देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वे नागरिकों से सावधान बरतने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में बारिश ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रदेश के 27 ऐसे जिले हैं, जहां इस सीजन में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. बीते 24 घंटे की बात करें तो सबसे ज्यादा पानी दौसा के रामगढ़ पचवारा में बरसा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है, और राज्य में 20 लोगों की डूबने से मौत हो गई है. इन हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है.

'मैं खुद पूरी स्थिति पर नजर रख रहा हूं'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है. कई स्थानों पर बारिश ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मैं स्वयं पूरी स्थिति पर नजर रख रहा हूं. कुछ जगहों पर जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बने हैं. नदियों में पानी का तेज बहाव है. बांधों में भी पानी की लगातार आवक हो रही है. ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नदी, झरनों, तालाब और पोखर में नहाने से बचें. निचले स्थानों पर रहने वाले लोग विशेष रूप से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें.'

Advertisement
Advertisement

'मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें' 

सीएम ने आगे कहा, 'जनता से अपील है कि वे बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें. सुरक्षा कारणों से बारिश के समय भवनों में बने बेसमेंट का उपयोग करने से बचें. हमें अपनी ही नहीं, पशुओं की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना है. जरूरत पड़ने पर उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश करें. वर्षा का यह दौर अभी आगे भी चलने की संभावना है. आप सभी से अपील है कि मौसम विभाग की तरह से जारी की जा रही हर चेतावनी को गंभीरता से लें, और सभी जरूरी सावधानियां बरतें.'

Advertisement

'रेस्क्यू टीम मुस्तैद होकर कार्य कर रही है'

सीएम ने आगे कहा, 'राज्य सरकार प्रदेशवासियों के साथ है. जिले में रेस्क्यू टीमें मुस्तैद होकर कार्य कर रही हैं. प्रभावित होने की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. मैं आपसे यह भी अनुरोध करता हूं कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों की पालना करें. हम आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं. हमारे बच्चे जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं. इसका हमें विशेष ध्यान रखना है.'

ये भी पढ़ें:- रेगिस्तान में पानी ही पानी, दक्षिण राजस्थान से रूठा मानसून; प्रदेश में अब तक 40 फ़ीसदी अधिक बारिश