Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को अपने निवास पर विभिन्न नेताओं के साथ मुलाकात की. मुख्यमंत्री आवास पर सीएम शर्मा ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने भी मुलाकात की. महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ मुलाकात की सीएम भजनलाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीर भी शेयर की, जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं से जुड़ी कल्याणकारी नीतियों पर चर्चा की बात कही.
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चन्द कटारिया से भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुलाकात की. इस दौरान दोनों के मध्य विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. इसके अलावा सीएम शर्मा से हरियाणा राज्य सरकार में महिला एवं बाल विकास, सिंचाई व जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी और राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने मुलाकात की.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ मुलाकात पर एक्स पर लिखा, "आज मुख्यमंत्री निवास पर राष्ट्रीय महिला आयोग की माननीय अध्यक्षा श्रीमती विजया रहाटकर से भेंट की. इस दौरान राजस्थान में हमारी सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण, महिला सुरक्षा व्यवस्था, महिला उद्यमिता विकास योजनाओं एवं महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी नीतियों पर विस्तृत चर्चा की.
मुख्यमंत्री से राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी ने मुलाकात कर किसान कल्याण से संबंधित विषयों पर चर्चा की.
इसके अलावा मुख्यमंत्री निवास पर सांसद लुम्बाराम चौधरी, विधायक हमीर सिंह भायल, बाबू सिंह राठौड़, छोटू सिंह भाटी, जयदीप बिहाणी, शंकर लाल डेचा, जीवाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री ने मुलाकात की.
यह भी पढे़ं-