विज्ञापन

Rajasthan Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की पार्टी विधायक को दो टूक, बोले- प्रायश्चित करें बालमुकुंद आचार्य

Rajasthan BJP President Madan rathore: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "जो भी भड़काने का काम कर रहा है, उसका तिरस्कार होना चाहिए. समाज में भड़काने वालों के लिए कोई सम्मान नहीं होना चाहिए."

Rajasthan Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की पार्टी विधायक को दो टूक, बोले- प्रायश्चित करें बालमुकुंद आचार्य
राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़

Jaipur Jama masjid Controversy: जयपुर जामा मस्जिद विवाद पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने संयम और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भड़काने वालों का बहिष्कार करें और सभी धर्मों का सम्मान जरूरी है. पत्रकारों से बातचीत में राठौड़ ने कहा, "जो भी भड़काने का काम कर रहा है, उसका तिरस्कार होना चाहिए. समाज में भड़काने वालों के लिए कोई सम्मान नहीं होना चाहिए. सभी को समझना चाहिए कि किसी भी कीमत पर कटुता नहीं फैलानी चाहिए. उन्होंने पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की भावनाएं आहत हों.  

प्रदेश अध्यक्ष बोले- यह राजनीतिक नही, राष्ट्रीय एकता का विषय

उन्होंने यह भी बताया कि विवाद के तुरंत बाद स्थानीय विधायकों को स्थिति नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए थे और शांति स्थापित करने का प्रयास किया गया. यह मामला राजनीतिक नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव का विषय है. हम सभी को मिलकर इसे शांतिपूर्वक सुलझाना चाहिए.

शांति व्यवस्था हो सकती थी भंग- राठौड़

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, "सबसे पहले मैंने बीजेपी विधायक (बालमुकुंद आचार्य) को फोन करके आगाह किया. प्रायश्चित करने के लिए कहा. उन्होंने प्रायश्चित भी किया और खेद भी प्रकट किया. इसके बाद मामले का पटाक्षेप हो जाना चाहिए था. इसके बावजूद मामले में कुछ लोग एकत्रित होना चाहते थे. अच्छा हुआ एकत्रित नहीं हुए, नहीं तो ऐसी घटना हो सकती थी, जिससे शांति व्यवस्था भंग हो जाए." 

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने पहलगाम हमले पर जताया दुख, मन की बात में बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close