अल्बर्ट हॉल में 15 दिसंबर को शपथ लेंगे राजस्थान CM भजन लाल शर्मा; PM मोदी, नड्डा, शाह सहित कई राज्यों के CM होंगे शामिल

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Oath Ceremony: 15 दिसंबर को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अपने पद की शपथ लेंगे. जयपुर के अल्बर्ट हॉल में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कार्यकर्ताओं और समर्थकों से घिरे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा.

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma  oath Ceremony: राजस्थान में भाजपा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार 15 दिसंबर को होगा. राजधानी जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल स्थित रामनिवास बाग में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. इस शपथ ग्रहण समारोह में भजन लाल शर्मा राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ-साथ दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

मालूम हो कि मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में सांगानेर से पहली बार विधायक चुने गए भाजपा नेता भजन लाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया था. अब उनके शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर दी गई है.

प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक के बाद लिया गया निर्णय

बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक के बाद शपथ ग्रहण समारोह के बारे में यह फैसला लिया गया. विधायक दल के नेता भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राजेन्द्र राठौड़ सहित पार्टी के कई नेता इस बैठक में शामिल थे.

बैठक के बाद जानकारी दी गई कि 15 दिसंबर को रामनिवास बाग में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

Advertisement


सीपी जोशी बोले- पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, "राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्य के मनोनीत उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी और मनोनीत उप-मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा का शपथ ग्रहण समारोह होगा...भाजपा में विधायकों के साथ चर्चा के बाद निर्णय लिया जाता है. पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है..."

Advertisement

Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11.15 बजे शुरू होगा

बताया गया है कि शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11.15 बजे अल्बर्ट हॉल स्थित रामनिवास पार्क में होगा. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है. पार्क के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इधर बुधवार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद भजन लाल शर्मा सांगानेर में सांगा बाबा मंदिर पहुंचे.

यहां से वे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया. उधर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दिन की शुरुआत जयपुर के आराध्य गोविंददेव के यहां धोक लगाकर की. उन्होंने जयपुर के कई प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की. 

यह भी पढ़ें - 

संघ के करीबी, पहली बार के विधायक, आखिर भजनलाल शर्मा को भाजपा ने राजस्थान में क्यों बनाया मुख्यमंत्री?

अब तक इतनी बार बने हैं राजस्थान में उप-मुख्यमंत्री, जानिए क्या होती हैं डिप्टी सीएम की शक्तियां?