राजस्थान में सियासी हलचल तेज, 5 दिन में दूसरी बार दिल्ली दौरे पर सीएम भजनलाल; जानें क्या हैं इसके मायने

बीते 5 दिनों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह दूसरी बार दिल्ली दौरा है. इससे पहले वह 28 जुलाई को भी दिल्ली में थे. उस समय राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी वहीं पर थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को एक बार फिर दिल्ली (Bhajanlal Sharma Delhi Visit) रवाना हो गए हैं. बीते 5 दिनों में भजनलाल शर्मा दूसरी बार दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम भजनलाल के दिल्ली रवाना होते ही राजस्थान की सियासत में हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली में बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार, भजनलाल की दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ मुलाकात होनी है. इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मिलेंगे.

राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर अहम यह दौरा

राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा अहम माना जा रहा है. राजस्थान में लंबे समय से कई बोर्डो और आयोगों में पद खाली हैं. हाल ही में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी की वित्त आयोग में राजनीतिक नियुक्ति की गई है, जिसके 1 दिन बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर हैं.

अरुण चतुर्वेदी को वित्त आयोग में मिली नियुक्ति

मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही बाकी राजनीतिक नियुक्तियां की जा सकती है. बता दें कि वित्त आयोग में अरुण चतुर्वेदी को डेढ़ साल के लिए नियुक्त किया गया है. इन नियुक्तियों में बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं के नामों को लेकर मुख्यमंत्री बीजेपी के दिग्गज नेताओं से चर्चा कर सकते हैं. 

28 अप्रैल को दिल्ली में थे भजनलाल- वसुंधरा राजे

इससे पहले 28 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. बड़ी बात है कि जिस समय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली में थे, उसी दौरान राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिल्ली में संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. 

Advertisement

वसुंधरा राजे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक साथ दिल्ली दौरे के बाद राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की भी अटकलें शुरू हो गईं थी. फिलहाल एक बार फिर से भजनलाल शर्मा उदयपुर से सीधे दिल्ली रवाना हो गया हैं. दिल्ली में भजनलाल शर्मा की जेपी नड्डा और अमित शाह के अलावा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मुलाकात होनी है. 

यह भी पढे़ं- 

वसुंधरा राजे की पीएम मोदी से मुलाकात... भजनलाल का दिल्ली दौरा एक साथ, क्या हैं इसके सियासी मायने

वसुंधरा राजे के बाद अब भजनलाल शर्मा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने

Advertisement

बीजेप के अरुण चतुर्वेदी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, माना जा रहा भजनलाल सरकार की पहली सियासी नियुक्ति

यह वीडियो भी देखें-