
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से संसद भवन परिसर में शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात की तस्वीर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर साझा की. तकरीबन चालीस मिनट चली इस मीटिंग में प्रदेश की विकास योजनाओं, संगठनात्मक फीडबैक और हालिया घटनाओं पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने झालावाड़ स्कूल हादसे (Jhalawar School Building Collapse) के बाद जर्जर स्कूल भवनों के सुधार, संसाधन आवंटन और राज्य सरकार की आगामी प्राथमिकताओं की जानकारी प्रधानमंत्री को दी.
पीएम से मुलाकात के बाद सीएम का ट्वीट
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनके दूरदर्शी नेतृत्व एवं निरंतर सहयोग के लिए राजस्थान की ओर से आभार व्यक्त किया. पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 सालों में भारत ने नई ऊंचाइयों को छूते हुए विश्वपटल पर अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्वयं को स्थापित किया है. उनके कुशल मार्गदर्शन में पिछले डेढ़ वर्ष से राजस्थान निरंतर विकास की सभी बाधाओं को पार करता जा रहा है और नई ऊंचाइयां छू रहा है. हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार राजस्थान को एक आदर्श राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, जहां प्रत्येक किसान, युवा, महिला, गरीब और वंचित वर्ग को न्याय मिल रहा है और वे अपनी पूर्ण क्षमता के साथ सम्मान युक्त जीवन जी रहे है. पीएम ने आने वाले समय में राजस्थान को और अधिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है, जिसके लिए उनका समस्त राजस्थानवासियों की ओर से कोटिशः आभार!'
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मिलकर राजस्थान के विकास पर चर्चा की। उनके दूरदर्शी नेतृत्व एवं निरंतर सहयोग के लिए राजस्थान की ओर से हृदय से आभार व्यक्त किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 29, 2025
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत ने नई ऊंचाइयों को छूते हुए विश्वपटल पर… pic.twitter.com/zvOrZOsw8E
राजनीतिक लिहाज से भी विशेष मायने
मुख्यमंत्री की यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. ऐसे में यह दौरा राजनीतिक लिहाज से भी विशेष मायने रखता है. मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने दिल्ली प्रवास के पहले दिन कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल और जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से भी मुलाकात की. इन बैठकों में मनरेगा के तहत लंबित राशि, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में 7.46 लाख नए घरों की स्वीकृति, जयपुर मेट्रो फेज-2, ई-बस सेवा, सौर ऊर्जा परियोजनाओं और जल जीवन मिशन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्र से त्वरित सहयोग की अपेक्षा जताई. कृषि मंत्री ने मनरेगा के 4,384 करोड़ जारी करने और अतिरिक्त आवास आवंटन का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री शर्मा की इस यात्रा को प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दूसरी ओर ये यात्रा भाजपा के अंदरूनी समीकरणों और भावी रणनीतियों को लेकर भी संकेत देती है.