सीएम भजनलाल शर्मा का दूदू दौरा, कई विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

सीएम भजनलाल शर्मा ने दूदू दौरे के समय विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम भजनलाल शर्मा का दूदू दौरा

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को दूदू दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के 56वें जन्मदिन पर आयोजित समारोह में शिरकत की और दूदू-फागी क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल ने लोगों कहा कि वे वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहन देते हुए आने वाले त्यौहार के सीजन में स्वदेशी उत्पादों को खरीदें. इससे स्थानीय कारीगरों को अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा. 

प्रेमचंद बैरवा को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रेमचंद बैरवा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और कहा कि कांग्रेस ने पांच साल में जितने काम किए, उतने काम भाजपा सरकार ने केवल डेढ़ साल में पूरे कर दिखाए हैं. रामजल सेतु लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता, इंदिरा गांधी नहर, गंगनहर, माही बांध जैसी परियोजनाओं के माध्यम से जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. साथ ही, 2027 तक किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. 

करोड़ों की लागत से सड़क निर्माण

दूदू के लिए 271 करोड़ रुपये की लागत से विश्व बैंक द्वारा ईपीसी मोड अंतर्गत स्वीकृत दूदू-सांभर-भाटीपुरा सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है. साथ ही, 90 करोड़ रुपये से रसाईनी-मौजमाबाद-झाग-रामपुरा ऊूंटी-बगरू सड़क निर्माण करवाया जा रहा है. हमारी सरकार ने दौसा से कुचामन मार्ग जो दूदू और सांभर से होकर गुजरता है, उसके सुदृढ़ीकरण के लिए 32 करोड़ 66 लाख रुपये आवंटित किए हैं. 

सीएम ने साखनू में बाईपास निर्माण, 40 करोड़ रुपये से छापरवाड़ा बांध की नहरों का नवीनीकरण, दूदू में जिला अस्पताल के भवन का निर्माण और मोहनपुरा-फागी में औद्योगिक क्षेत्र आदि कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि ये दूदू के विकास में नया आयाम स्थापित करेंगे.

Advertisement

राजकीय पॉलिटेनिक महाविद्यालय का शिलान्यास

इस दौरान दूदू विधानसभा क्षेत्र में लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण, सड़क निर्माण, मरम्मत व भवन निर्माण कार्यों और लगभग 10.5 करोड़ रुपये की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य कल्याण केंद्र, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का लोकार्पण किया गया. इसके साथ ही 10 करोड़ रुपये की लागत के एकीकृत आयुष चिकित्सालय, दूदू और 9 करोड़ की लागत के राजकीय पॉलिटेनिक महाविद्यालय, फागी के भवन का शिलान्यास किया. 

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: अगर ये SI बन जाते, तो थानों पर राज करते तस्कर, माफ़िया और हत्यारे; SOG के बड़े ख़ुलासे 

Advertisement

Rajasthan Cabinet Meeting: राजस्थान कैबिनेट का बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग में भर्ती, धर्म परिवर्तन... सेवा नियमों में हुआ बदलाव