
SI Paper Leak Expose: हाईकोर्ट ने 2021 सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है, एसओजी ने इस परीक्षा में नकल के मामले में 55 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर, 123 नकल माफ़िया को गिरफ़्तार किया है. बड़ी बात ये है कि इस परीक्षा में कुख्यात तस्कर, शराब माफ़िया, मर्डर और अन्य हार्डकोर बदमाशों के बेटा बेटी और रिश्तेदारों ने पेपर दिया था और थानेदार भी बन गए थे. अगर यह परीक्षा रद्द नहीं होती तो आज ये सभी थानेदार होते और पूरे सिस्टम को अंदर तक खोखला कर देते.
डॉक्टरों का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर और अपराधी का बेटा अपराधी. कुछ ऐसा ही खुलासा हुआ है सब इंस्पेक्टर 2021 भर्ती परीक्षा में, जहां पर रेवड़ी की तरह पेपर बंटा. अपराधियों के रिश्तेदारों तक पेपर पहुंच गया. चौंकाने वाली बात ये रही कि इसमें अफ़ीम तस्कर, शराब माफ़िया, मर्डर के आरोपी, पेपर माफ़िया और ब्लूटूथ गैंग सरगना के रिश्तेदार तक सेलेक्ट हो गए थे. अगर ये सभी थानेदार बनकर थानों में लग जाते तो समाज को खोखला कर देते और पीड़ितों को न्याय देने की बजाए अपराधियों को ही फ़ायदा पहुँचा देते.
SOG की रिपोर्ट में में हुए कई खुलासे
एसओजी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि श्रवण बब्बल की बेटी चंचल विश्नोई ने थानेदार की परीक्षा पास कर ली थी. बब्बल जोधपुर का हार्डकोर हिस्ट्री शीटर है जिस पर हत्या और ज़मीन कब्ज़े सहित दर्जनों मुक़दमे दर्ज हैं. वहीं भागीरथ, राजस्थान का कुख्यात अफ़ीम तस्कर और शराब माफ़िया है.

बब्बल जोधपुर का हार्डकोर हिस्ट्री शीटर है.
भागीरथ ने जेल के भीतर ही परीक्षा माफ़िया से सौदे किए और पेपर लीक गिरोह के सरगना भूपेंद्र सारण के भाई गोपाल और तस्कर ओमप्रकाश उर्फ फौजी के साथ मिलकर अपने बच्चों के लिए पेपर खरीदा. आरोप है कि भागीरथ ने लीक पेपर खरीदने के लिए 20 लाख रुपये चुकाए. भागीरथ की बेटी प्रियंका और बेटा दिनेश थानेदार परीक्षा देकर सेलेक्ट हो गए थे. वहीं गिरफ्तार SI मनोहर गोदारा खुद एक बड़ा बदमाश है जिस पर मारपीट और लूट सहित दर्जनों मुक़दमे दर्ज हैं.
पोरव क़ालीन ब्लूटूथ गैंग का मास्टरमाइंड
इस परीक्षा में पोरव क़ालीन की साली प्रियंका गोस्वामी ने भी परीक्षा दी थी, जो अभी फ़रार है. पोरव क़ालीन ब्लूटूथ गैंग का मास्टरमाइंड है. उसने न सिर्फ़ सब इंस्पेक्टर बल्कि CHO, JEN सहित दर्जनों परीक्षा में ब्लूटूथ के माध्यम से लोगों को नक़ल करवाई और पास कराया. जांच में यह भी सामने आया कि पोरव क़ालीन की पत्नी ने भी ब्लूटूथ के माध्यम से नक़ल कर सरकारी नौकरी हासिल की थी.

पोरव क़ालीन ब्लूटूथ गैंग का मास्टरमाइंड है.
जगदीश जानी पेपर लीक का मास्टरमाइंड, साली ने दी परीक्षा
जगदीश जानी की साली नारंगी ने भी परीक्षा दी थी. जगदीश जानी पेपर लीक का मास्टरमाइंड है. इसके अलावा सुनील बेनीवाल के रिश्तेदार राजेश्वरी ने भी परीक्षा दी और सब इंस्पेक्टर बन गई. सुनील बेनीवाल राजस्थान में पेपर लीक का मुख्य सरगना है और ब्लूटूथ गैंग चलाता है. वह फर्जी तरीके से दर्जनों लोगों को परीक्षा में पास करवा चुका है. भूपेंद्र सारण के साले प्रवीण ने भी परीक्षा दी और पास कर थानेदार बन गया था. भूपेंद्र सारण सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का सबसे मोस्ट वांटेड और मुख्य सरगना है. वह अध्यापक भर्ती, पीटीआई, जेईएन सहित आधा दर्जन भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक का मुख्य किरदार रहा है.

जगदीश जानी पेपर लीक का मास्टरमाइंड है.
यूनिक भांबू का भाई विवेक भांबू ने भी यह परीक्षा दी थी
यूनिक भांबू का भाई विवेक भांबू ने भी यह परीक्षा दी थी. यूनिक भांबू ने दर्जनों सरकारी परीक्षा में पेपर लीक करवाया है. वहीं शातिर महिला शमी का भानजा दिनेश भी SI बन गया था. शमी पहले टीचर थी और बर्खास्त होने के बाद डमी कैंडिडेट की मास्टरमाइंड बन गई. शमी ने कई लोगों की जगह परीक्षा दी है, कईयों को पास कराया है और सरकारी नौकरी लगवा चुकी है. फिलहाल ये सारे अपराधी एसओजी की गिरफ्त में आ चुके हैं, वहीं कुछ की तलाश जारी है.

यूनिक भांबू का भाई विवेक भांबू ने भी यह परीक्षा दी थी.
एसओजी का कहना है उनका काम अभी ख़त्म नहीं हुआ है
वाक़ई यह चौंकाने वाली बात है कि बदमाशों के रिश्तेदार थानेदार बन गए थे. यही थानेदार आगे जाकर थानाधिकारी और प्रमोशन पाकर RPS बनते. इस तरह के अपराधी तत्व से जुड़े व्यक्ति अगर पुलिस में आते तो समाज और देश की सुरक्षा के लिए बड़ा ख़तरा हो सकता था. एसओजी ने वाक़ई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सराहनीय काम किया है और सिस्टम को खोखला होने से बचाया है.
लेकिन बात सिर्फ़ SI भर्ती परीक्षा की नहीं है. ऐसी और भी कई भर्ती परीक्षाओं में फर्जी तरीक़े से अपराधी तत्व घुस गए और नौकरी पा ली. एसओजी के पास ऐसी दर्जनों शिकायतें आई हैं. एसओजी का कहना है कि उनका काम अभी ख़त्म नहीं हुआ है, ऐसे लोगों को बेनक़ाब किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- राजस्थान कैबिनेट का बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग में भर्ती, धर्म परिवर्तन... सेवा नियमों में हुआ बदलाव