Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने पुष्कर को दी सौगात, 127 करोड़ की लागत से घाटों का होगा नवीनीकरण

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया. इसके साथ ही उन्होंने 127 करोड़ रुपये की लागत से घाटों के नवीनीकरण की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को पवित्र नगरी पुष्कर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया. इस खास मौके पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत और राज्य मंत्री ओमप्रकाश भी उनके साथ थे. मुख्यमंत्री ने पौधारोपण कर लोगों को प्रकृति बचाने का संदेश दिया.

कलश यात्रा को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री ने ब्रह्मा मंदिर से जुड़ी 100 महिलाओं की भव्य कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह यात्रा पुष्कर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को दर्शाती है.

इसके बाद वे ‘वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान' के तहत आयोजित जनसभा में शामिल हुए. वहां भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. 

जल है तो कल है

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी जीवन का आधार है और इसका कोई विकल्प नहीं. उन्होंने जल संरक्षण को पूर्वजों की धरोहर बताया और इसे बचाने के लिए सभी से सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा से ही हमारी आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रहेंगी. यह संदेश लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करता है.

Advertisement

127 करोड़ की लागत से घाटों का होगा कायाकल्प

मुख्यमंत्री ने पुष्कर के विकास के लिए बड़ी घोषणा की. उन्होंने बताया कि 127 करोड़ रुपये की लागत से घाटों का नवीनीकरण किया जाएगा. इसके तहत सावित्री मंदिर से ब्रह्मा मंदिर, ब्रह्मा मंदिर से ब्रह्मा घाट और ब्रह्म चौक से वराह घाट तक एक शानदार कॉरिडोर बनाया जाएगा. यह परियोजना पुष्कर को और आकर्षक बनाएगी.

जनता से सहयोग की अपील

सभा में भारी संख्या में लोग और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि वे जल संरक्षण और विकास कार्यों में सरकार का साथ दें. उनका लक्ष्य पुष्कर को धार्मिक और पर्यावरणीय दृष्टि से विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है. यह दौरा और घोषणाएं पुष्कर के लिए नए विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सीएम भजनलाल के पास पहुंची कैंसर पीड़िता, मुख्यमंत्री ने फ्री में इलाज कराने का दिए निर्देश