Rajasthan Politics: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में बनाई जलेबी, वायरल हो गईं तस्वीरें

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार की जलेबियां बनाने की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जलेबी बनाते हुए सीएम भजनलाल शर्मा की तस्वीर.

Rajasthan News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी. इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में जश्न मनाया और जलेबी बनाकर लोगों का आभार व्यक्त किया. सीएम ने हरियाणा की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के प्रति जनता के समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करता हूं. पार्टी अपने वादों पर खरी उतरेगी.'

'हरियाणा दौरे के दौरान की थी भविष्यवाणी'

सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे कहा, 'प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उस बात पर मुहर लगाई है कि हम जो कहते हैं वो करते हैं. कांग्रेस झूठ का सहारा लेती है. आने वाले समय में जहां भी चुनाव होंगे, भाजपा बहुत बड़े बहुमत से जीत दर्ज करेगी. हरियाणा दौरे के दौरान मैंने यह भविष्यवाणी की थी कि हम जीत का हैट्रिक बनाएंगे. जबकि कांग्रेस झूठी अफवाह फैलाने में लगी है. लोगों ने भाजपा के पक्ष में निर्णायक प्रतिक्रिया दी है. भाजपा केवल एक और विजय के लिए तैयार नहीं है, बल्कि हम राष्ट्रीय स्तर पर चौथी बार सत्ता में आने का भी आत्मविश्वास रखते हैं.'

Advertisement
Advertisement

'सीएम ने कार्यकर्ताओं को खिलाईं जलेबियां'

जलेबी बनाने की तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम ने एक्स पर लिखा, 'हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय के बाद आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ मिलकर जलेबियां बनाई व सभी कार्यकर्ताओं को जलेबियां खिलाकर इस प्रचंड विजय की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. यह विराट विजय न केवल भारतीय जनता पार्टी की है, अपितु समस्त हरियाणा की जनता की विजय है, जिन्होंने अपना अमूल्य समर्थन और अटूट विश्वास लगातार तीसरी बार हमारी पार्टी को प्रदान किया है.'

Advertisement

भाजपा को हरियाणा में मिला बहुमत

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 48 सीटों पर जीत मिली. बहुमत के लिए 46 सीटों पर जीत की जरूरत थी. वहीं, कांग्रेस को 37 सीटों पर संतोष करना पड़ा. जबकि आईएनएलडी को 2 सीटें ही मिल पाईं. 3 सीटों अन्य के खाते में गईं. आम आदमी पार्टी और जेजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई. कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख उदयभान, विधानसभा अध्यक्ष  ज्ञान चंद गुप्ता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उन प्रमुख नेताओं में शामिल हैं जो हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी सीट पर हार गए. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला और भाजपा के भव्य बिश्नोई भी हारने वालों में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- हरियाणा में क्यों हारी कांग्रेस? हनुमान बेनीवाल ने 3 कारण बताते हुए आलाकमान को दी बड़ी सलाह