जयपुर मेट्रो फेज-2 पर जल्द शुरू होगा काम? सीएम भजनलाल ने केंद्रीय मंत्री खट्टर से की मुलाकात

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में ऊर्जा उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं और इन्हें साकार करने के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्र का सहयोग बेहद जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम भजनलाल ने केंद्रीय मंत्री खट्टर से की मुलाकात

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर हैं. बीते करीब एक महीने के भीतर सीएम का यह तीसरा दिल्ली दौरा है. राष्ट्रीय राजधानी में मुख्यमंत्री ने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है. बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केंद्रीय बिजली, आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. इस दौरान राजस्थान में ऊर्जा और शहरी विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई. इसके अलावा जयपुर मेट्रो रेल फेज-2 को लेकर भी बात हुई है. 

ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर पर बात

मुख्यमंत्री ने राजस्थान की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर-3 में शामिल करने और केंद्र से अधिकतम अनुदान शीघ्र स्वीकृत करने का आग्रह किया. सीएम ने कहा कि राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा निवेश के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव आए हैं और इनसे जुड़ी परियोजनाओं के लिए सुदृढ़ पारेषण तंत्र जरूरी है, जिसके लिए केंद्रीय सहयोग अनिवार्य है. मनोहर लाल खट्टर के साथ मुलाकात में मुख्यमंत्री ने जयपुर मेट्रो रेल फेज-2 के प्रस्ताव पर भी जोर दिया.

जयपुर मेट्रो फेज-2 प्रोजेक्ट को मंजूरी की मांग

मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर मेट्रो फेज-2 प्रोजेक्ट को संयुक्त उपक्रम (50-50) के तहत स्वीकृति मिलनी चाहिए ताकि जयपुर के लोगों को सुरक्षित और मजबूत सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नॉन मिलियन प्लस शहरों को दिए जाने वाले केंद्रीय सहयोग पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस सहयोग से नगरीय निकायों में चल रहे विकास कार्य समय पर पूरे हो सकेंगे. 

मुख्यमंत्री ने एशियन डेवलपमेंट बैंक और वर्ल्ड बैंक के संयुक्त वित्त पोषण से तैयार आरयूआईडीपी के पांचवें चरण की परियोजना का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि यह योजना जलापूर्ति, अपशिष्ट प्रबंधन, शहरी यातायात सुधार, बाढ़ प्रबंधन और विरासत संरक्षण जैसे कामों को गति देने के लिए है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इस परियोजना की शीघ्र स्वीकृति का अनुरोध किया.

Advertisement

राजस्थान में अपार संभावनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में ऊर्जा उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं और इन्हें साकार करने के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्र का सहयोग बेहद जरूरी है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस दौरान राजस्थान को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान में 5 नई आवास योजना का आगाज, 5 जिलों में... 667 परिवारों का सपना होगा साकार

PM सड़क योजना के बहाने CM भजनलाल ने साध लिया निशाना, जानें दिल्ली दौरे की पूरी 'इनसाइड स्टोरी'