पीएम मोदी के बाद अमित शाह से मिले CM भजनलाल, 5 दिन में दूसरी बार दिल्ली दौरा; जानें क्या हुई बात

बीते 5 दिनों में सीएम भजनलाल शर्मा दूसरी बार दिल्ली दौरे पर हैं. इस बार अमित शाह से मिले हैं, जबकि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम ने मुलाकात की थी. एक के बाद एक दिल्ली दौरे को लेकर कई चर्चाएं शुरू हो गईं हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी के बाद अमित शाह से मिले CM भजनलाल

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीते 5 दिनों में दूसरी बार शनिवार को दिल्ली दौरे के लिए रवाना हुए हैं. दिल्ली में शनिवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इससे पहले मुख्यमंत्री शर्मा ने बीती 29 जुलाई (मंगलवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. पहले पीएम मोदी और अब अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुलाकात को कई मायने में अहम माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सीएम की अमित शाह के साथ मुलाकात को प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

लंबे समय से खाली कई पद

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की. अमित शाह के साथ मुलाकात की तस्वीर को सत्ता संगठन फीडबैक और राजनीतिक नियुक्तियों से जोड़ा जा रहा है. ध्यान देने वाली बात है कि राजस्थान में लंबे समय से कई बोर्डों और आयोगों में पद खाली हैं. 

भजनलाल शर्मा ऐसे समय में दिल्ली में अमित शाह से मिले हैं, जब ठीक एक दिन पहले बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी की वित्त आयोग में राजनीतिक नियुक्ति दी गई है. 

पंचायत-निकाय चुनाव पर भी चर्चा

एक के बाद एक लगातार मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे से बाकी राजनीतिक नियुक्तियां की चर्चा तेज हो गई है. माना जा रहा है कि मुलाक़ात के दौरान पंचायत निकाय चुनाव की तैयारियों और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा हुई है. इसके अलावा पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात में चर्चा का मुख्य केंद्र HPCL की पचपदरा रिफाइनरी रही, जिसकी प्रगति को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. माना जा रहा है कि परियोजना के पूर्ण संचालन की दिशा में केंद्र व राज्य सरकार साझा प्रयास तेज करेंगे.

ऐसे संकेत भी हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं राजस्थान आकर रिफाइनरी प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं. अमित शाह के साथ मुलाकात की तस्वीर एक्स पर पोस्ट करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखा, "दिल्ली में अमित शाह के साथ मुलाकात कर सरकार द्वारा राजस्थान में सुशासन, विकास और जनकल्याण की दिशा में किए जा रहे विविध नवाचारों, जनहितकारी योजनाओं और प्राथमिकताओं से अवगत कराया." 

Advertisement

भजनलाल-वसुंधरा का एक साथ दिल्ली दौरा

बता दें कि भजनलाल शर्मा इससे पहले 28 जुलाई को दिल्ली दौरे पर थे. जिस समय भजनलाल दिल्ली में थे. ठीक उसी समय राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी दिल्ली में ही थीं. पहले 28 जुलाई को वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से मुलाकात की, उसके अगले दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन परिसर में मिलने पहुंचे.

यह भी पढे़ं- 

वसुंधरा राजे के बाद अब भजनलाल शर्मा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने

Advertisement

वसुंधरा राजे की पीएम मोदी से मुलाकात... भजनलाल का दिल्ली दौरा एक साथ, क्या हैं इसके सियासी मायने