Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे. उन्होंने वहां विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवनानी का हालचाल जाना. इस दौरान मुख्यमंत्री ने इंदिरा देवनानी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच भी साथ थीं.
घर में अचेत अवस्था में मिली स्पीकर की पत्नी
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह जब परिजन घर पहुंचे तो इंद्रा देवी अचेत अवस्था में मिली थीं, जिसके बाद उन्हें SMS अस्पताल लाया गया था. फिलहाल अस्पताल अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी के निर्देशन में विशेष मेडिकल बोर्ड गठित किया जा रहा है, जो इंद्रा देवी की निगरानी और इलाज की पूरी जिम्मेदारी संभालेगा.
राहुल घोसलिया के बेहतर इलाज के निर्देश
स्पीकर देवनानी की पत्नी के अलावा मुख्यमंत्री ने एसएमएस अस्पताल में भर्ती कजाकिस्तान में अध्ययनरत एमबीबीएस छात्र राहुल घोसलिया का भी हालचाल जाना. उन्होंने उपचारित छात्र के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए डॉक्टरों को उसके बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एमबीबीएस छात्र राहुल घोसलिया को पोस्ट भी किया है. उन्होंने लिखा कि एसएमएस अस्पताल पहुंचकर कजाकिस्तान से एयरलिफ्ट कर लाए गए छात्र राहुल घोसलिया के स्वास्थ्य की जानकारी ली. बता दें कि कजाकिस्तान में अध्ययनरत छात्र को हाल ही में एयरलिफ्ट कर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढे़ं-
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी की तबीयत बिगड़ी, SMS अस्पताल के ICU में भर्ती