Mahakumbh 2025: 8 फरवरी को दूसरी बार महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे राजस्थान सीएम, विधायक-मंत्री भी जाएंगे साथ

Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. सरकार के मंत्री और विधायकों ने भी महाकुंभ में जाने की मंशा जाहिर की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार महाकुंभ में स्नान करने के लिए जाने की तैयारी कर रही है. संभावना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री और विधायकों के साथ 8 फरवरी को कुंभ में स्नान के लिए जाएंगे. इसके लिए बकायदा विशेष विमान से जयपुर से प्रयागराज के लिए मंत्री विधायकों को ले जाया जाएगा. आज शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है. दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. सरकार के मंत्री और विधायकों ने भी महाकुंभ में जाने की मंशा जाहिर की है. 

महाकुंभ में वीआईपी कल्चर पर विपक्ष ने उठाए थे सवाल

हालांकि महाकुंभ पर विपक्ष ने इसे लेकर सवाल उठाए थे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले लोग बिना शोर-शराबे और प्रचार के जा रहे हैं. बीजेपी की केंद्र सरकार को महाकुंभ में VIP कल्चर को खत्म कर आम आदमियों के लिए जरूरी इंतजाम करने पर ध्यान देना चाहिए.

पिछले महीने सीएम ने संगम घाट पर किया था स्नान

बता दें कि पिछले महीने 19 जनवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान किया था. मां गंगा की पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान सीएम ने महाकुंभ में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद, तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामभद्राचार्य, निरंजनी पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर कैलाशगिरी से भेंट कर आशीर्वाद भी लिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने आचार्य मृदुल कृष्ण महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया.

यह भी पढ़ेंः विधानसभा सत्र के बीच राजस्थान में कैबिनेट बैठक आज, इन जरूरी प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर