Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा मुंबई में 'कर्मभूमि से मातृभूमि' कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री भी रहेंगे मौजूद

Rajasthan: मुंबई में आयोजित होने वाले 'कर्मभूमि से मातृभूमि' कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हिस्सा लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Bhajanlal Sharma will participate in program in Mumbai: मुंबई में आज (26 अप्रैल) 'कर्मभूमि से मातृभूमि' कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें शामिल होने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर से रवाना हो गए. कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल, गुजरात सरकार के मंत्री हर्ष सांघवी और मुकेश पटेल, साथ ही महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा भी उपस्थित रहेंगे. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “कैच द रेन” अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. “कर्मभूमि से मातृभूमि” अभियान वर्षा जल संरक्षण के माध्यम से जल उपलब्धता और भूजल स्तर बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है.

राजस्थान के लिए काफी अहम है अभियान

मुख्यमंत्री शर्मा की अगुवाई में इस अभियान को राजस्थान में काफी अहम माना जा रहा है. राज्य के 17 जिलों में 4 लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई व्यवस्था विकसित की जा रही है और 3 करोड़ से अधिक आबादी को पेयजल सुविधा का लाभ मिल रहा है. 

Advertisement

27 अप्रैल को जयपुर वापसी

अगले दिन यानी 27 अप्रैल को सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री होटल से निकलेंगे और 9.20 बजे मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे. सुबह 10.50 बजे वे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इस दौरे का मकसद प्रवासी राजस्थानियों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करना है ताकि वे अपने गृह राज्य में भूजल स्तर बढ़ाने में योगदान दे सकें.  

Advertisement

राजस्थानवासियों से मुख्यमंत्री ने किया आह्वान

सरकार ने इस परियोजना में 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक के कार्य प्रारंभ किए हैं. मुख्यमंत्री का कहना है कि यह अभियान राजस्थान को जल संकट से मुक्त कर, हरा-भरा, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाएगा. मुंबई में बसे राजस्थानवासियों से मुख्यमंत्री इस अभियान में भागीदार बनने का आह्वान करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'अपने विधायकों पर लगाम लगाएं', बालमुकुंद आचार्य पर FIR होने के बाद जूली ने CM से की अपील