SI Paper Leak 2021: राजस्थान के टोंक ज़िले के टोडारायसिंह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधन के दौरान SI भर्ती रद्द होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि युवाओं को कांग्रेस ने धोखा दिया है और अब किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि SI परीक्षा पर कोर्ट का फैसला आने के बाद सरकार ने SIT का गठन किया है. बड़े मगरमच्छ कब पकड़े जाएंगे, इस पर उन्होंने कहा कि मामला पूर्व मुख्यमंत्री के PCO तक पहुंच गया है और आगे बड़े मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे.
''राजस्थान को बिजली बेचने वाला प्रदेश बनाया जाएगा''
अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि मैं आलू से सोना बना सकता हूं, लेकिन यह ज़रूर कह सकता हूं कि किसान के पास पानी होगा तो वह धरती से सोना उगा सकता ह. उन्होंने कहा कि किसान को केवल अन्नदाता ही नहीं बल्कि ऊर्जा दाता भी बनाया जाएगा. राजस्थान को बिजली खरीदने वाला नहीं बल्कि बिजली बेचने वाला प्रदेश बनाया जाएगा.
''हम काम करते हैं तो ऊपर वाला भी साथ देता है''
युवाओं से किए वादों को दोहराते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा कि जब हम काम करते हैं तो ऊपर वाला भी साथ देता है. उन्होंने बीसलपुर बांध का उदाहरण देते हुए कहा कि जितना पानी उसमें भरा है, उससे अधिक पानी छोड़ा जा चुका है. प्रदेश के सभी बांध भरे हुए हैं और लगातार दूसरे साल भगवान ने राजस्थान पर मेहरबानी की है.
''कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के अलावा कुछ नहीं किया''
विकास कार्यों की गिनती कराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अब तक 20 से अधिक योजनाएं लागू की हैं, जबकि कांग्रेस पांच साल में भी ऐसा नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल में ही सरकार ने वह काम कर दिखाया है जो कांग्रेस ने नहीं किया. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के अलावा कुछ नहीं किया.