Rajasthan New CM: वसुंधरा राजे से विधायकों के मिलने का सिलसिला जारी, राजस्थान में बढ़ी सियासी हलचल

Rajasthan Ka CM Kaun Hoga: राजस्थान की सियासत में इस वक्त एक ही सवाल गूंज रहा है कि, आखिर अगला सीएम कौन होगा? आज शाम तक जनता को इसका जवाब मिलने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
वसुंधरा राजे (फाइल फोटो).

Rajasthan CM: राजस्थान में विधायक दल की बैठक के बाद आज नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने वाला है. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह समेत बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षक किसी भी वक्त जयपुर पहुंचने वाले हैं. बीजेपी दफ्तर में इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लेकिन वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की लगातार तीसरे दिन विधायकों के साथ मुलाकात जारी होने से सियासी हलचल बढ़ी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को विधायक दल की बैठक से पहले विधायक काली चरण सराफ, बाबू सिंह राठौर और गोपाल शर्मा समेत कई विधायक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. इससे पहले सोमवार को भी करीब 10 विधायक वसुंधरा राजे से मिलने उनके घर पहुंचे थे. वसुंधरा राजे के घर के बाहर लगातार हलचल चल रही है जो लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 3 दिनों में करीब 40 विधायक राजे से मुलाकात कर चुके हैं. आज मुलाकात करने वाले विधायकों में सबसे बड़ा नाम गोपाल शर्मा का है. 

Advertisement

वसुंधरा राजे द्वारा लगातार बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की खबरों ने बीजेपी हाईकमान की टेंशन बढ़ा रखी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत भी की है. लेकिन आज भी विधायकों का राजे से मिलने का सिलसिला जारी है. राजस्थान के राजनैतिक गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.

Advertisement

LIVE TV