Rajasthan CNG And PNG Rate: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने होली से दो दिन पहले राज्य के लोगों को बड़ी राहत देते हुए सीएनजी व पीएनजी पर वैट दर घटाने की घोषणा की थी. सीएम भजनलाल शर्मा की मंजूरी के बाद रविवार को सीएनजी और पीएनजी पर वैट दर घटाने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई. सरकार की अधिसूचना के बाद राजस्थान स्टेट गैस के सीएनजी स्टेशन पर अब लोगों को सीएनजी गैस 2.12 रुपये प्रति किलो सस्ती मिलेगी.
वैट 10 फीसदी से घटकर 7.5 फीसदी हुआ
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए सीएनजी और पीएनजी की वैट दर 10 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत करने की घोषणा की थी. महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए सीएम भजनलाल द्वारा की गई यह घोषणा बड़ी राहत देने वाली है.
वैट में कमी के बाद ये होंगे नए रेट
राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि वैट में 2.5 प्रतिशत की कटौती के बाद अब कोटा में आमनागरिकों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस 2.12 रुपये प्रति किलो की कमी के बाद अब 91.09 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिलेगी.
इसी तरह से घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस DNPG में 1.25 रुपये प्रति SCM सस्ता होने के बाद 49.35 रुपये प्रति SCM, व्यावसायिक पाइप्ड नेचुरल गैस CPNG में 1.50 रुपये की राहत के साथ 64.50 रुपये प्रति SCM, औद्योगिक पाइप्ड नेचुरल गैस IPNG में 1.41 रु. की राहत देते हुए 60.59 रुपये प्रति CSM की दर पर उपलब्ध कराई जाएगी.
कल से लागू होगीं नई दरें
अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि रविवार को सीएनजी व पीएनजी पर वैट दर घटाने की अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार,17 मार्च से नई दर प्रभावी होगी. सरकार के इस फैसले राजस्थान के आमजन लोगों के साथ-साथ निवेशक और उद्यमियों को भी फायदा होगा.
यह भी पढ़ें-