राजस्थान में आज से 2.12 रुपये सस्ती मिलेगी CNG गैस, PNG समेत अन्य गैसों के भी दाम कम हुए

Rajasthan CNG Price: अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि रविवार को सीएनजी व पीएनजी पर वैट दर घटाने की अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार,17 मार्च से नई दर प्रभावी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में कल से 2.12 रुपये सस्ती मिलेगी CNG गैस

Rajasthan CNG And PNG Rate: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने होली से दो दिन पहले राज्य के लोगों को बड़ी राहत देते हुए सीएनजी व पीएनजी पर वैट दर घटाने की घोषणा की थी. सीएम भजनलाल शर्मा की मंजूरी के बाद रविवार को सीएनजी और पीएनजी पर वैट दर घटाने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई. सरकार की अधिसूचना के बाद राजस्थान स्टेट गैस के सीएनजी स्टेशन पर अब लोगों को सीएनजी गैस 2.12 रुपये प्रति किलो सस्ती मिलेगी. 

वैट 10 फीसदी से घटकर 7.5 फीसदी हुआ

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए सीएनजी और पीएनजी की वैट दर 10 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत करने की घोषणा की थी. महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए सीएम भजनलाल द्वारा की गई यह घोषणा बड़ी राहत देने वाली है. 

Advertisement

वैट में कमी के बाद ये होंगे नए रेट

राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि वैट में 2.5 प्रतिशत की कटौती के बाद अब कोटा में आमनागरिकों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस 2.12 रुपये प्रति किलो की कमी के बाद अब 91.09 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिलेगी. 

Advertisement

इसी तरह से घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस DNPG में 1.25 रुपये प्रति SCM सस्ता होने के बाद 49.35 रुपये प्रति SCM, व्यावसायिक पाइप्ड नेचुरल गैस CPNG में 1.50 रुपये की राहत के साथ 64.50 रुपये प्रति SCM, औद्योगिक पाइप्ड नेचुरल गैस IPNG में 1.41 रु. की राहत देते हुए 60.59 रुपये प्रति CSM की दर पर उपलब्ध कराई जाएगी.

Advertisement

कल से लागू होगीं नई दरें

अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि रविवार को सीएनजी व पीएनजी पर वैट दर घटाने की अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार,17 मार्च से नई दर प्रभावी होगी. सरकार के इस फैसले राजस्थान के आमजन लोगों के साथ-साथ निवेशक और उद्यमियों को भी फायदा होगा.

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में होंगे बदलाव, डोटासरा बोले- जिस दिन विधानसभा जाऊंगा सब पता चल जाएगा 

Rajasthan: "अन्नपूर्णा रसोई में वसूली, बिना नल के ही लगा दिया वाटर कूलर", मदन दिलावर के सामने ग्रामीणों ने बयां किया दर्द