विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2025

राजस्थान में आज से 2.12 रुपये सस्ती मिलेगी CNG गैस, PNG समेत अन्य गैसों के भी दाम कम हुए

Rajasthan CNG Price: अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि रविवार को सीएनजी व पीएनजी पर वैट दर घटाने की अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार,17 मार्च से नई दर प्रभावी होगी.

राजस्थान में आज से 2.12 रुपये सस्ती मिलेगी CNG गैस, PNG समेत अन्य गैसों के भी दाम कम हुए
राजस्थान में कल से 2.12 रुपये सस्ती मिलेगी CNG गैस

Rajasthan CNG And PNG Rate: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने होली से दो दिन पहले राज्य के लोगों को बड़ी राहत देते हुए सीएनजी व पीएनजी पर वैट दर घटाने की घोषणा की थी. सीएम भजनलाल शर्मा की मंजूरी के बाद रविवार को सीएनजी और पीएनजी पर वैट दर घटाने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई. सरकार की अधिसूचना के बाद राजस्थान स्टेट गैस के सीएनजी स्टेशन पर अब लोगों को सीएनजी गैस 2.12 रुपये प्रति किलो सस्ती मिलेगी. 

वैट 10 फीसदी से घटकर 7.5 फीसदी हुआ

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए सीएनजी और पीएनजी की वैट दर 10 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत करने की घोषणा की थी. महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए सीएम भजनलाल द्वारा की गई यह घोषणा बड़ी राहत देने वाली है. 

वैट में कमी के बाद ये होंगे नए रेट

राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि वैट में 2.5 प्रतिशत की कटौती के बाद अब कोटा में आमनागरिकों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस 2.12 रुपये प्रति किलो की कमी के बाद अब 91.09 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिलेगी. 

इसी तरह से घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस DNPG में 1.25 रुपये प्रति SCM सस्ता होने के बाद 49.35 रुपये प्रति SCM, व्यावसायिक पाइप्ड नेचुरल गैस CPNG में 1.50 रुपये की राहत के साथ 64.50 रुपये प्रति SCM, औद्योगिक पाइप्ड नेचुरल गैस IPNG में 1.41 रु. की राहत देते हुए 60.59 रुपये प्रति CSM की दर पर उपलब्ध कराई जाएगी.

कल से लागू होगीं नई दरें

अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि रविवार को सीएनजी व पीएनजी पर वैट दर घटाने की अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार,17 मार्च से नई दर प्रभावी होगी. सरकार के इस फैसले राजस्थान के आमजन लोगों के साथ-साथ निवेशक और उद्यमियों को भी फायदा होगा.

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में होंगे बदलाव, डोटासरा बोले- जिस दिन विधानसभा जाऊंगा सब पता चल जाएगा 

Rajasthan: "अन्नपूर्णा रसोई में वसूली, बिना नल के ही लगा दिया वाटर कूलर", मदन दिलावर के सामने ग्रामीणों ने बयां किया दर्द

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close