Rajasthan: हास्‍य कव‍ि केशरदेव के बयान पर बखेड़ा, एक मंच पर आए हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस व‍िधायक मुकेश भाकर 

 Rajasthan:  हास्‍य कव‍ि केशरदेव प्रजापत का सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है, ज‍िसमें वो कह रहे हैं क‍ि खरनाल में गधों का मेला लगता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांसद हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस व‍िधायक मुकेश भाकर ने हास्‍य कव‍ि केशरदेव प्रजापत को ग‍िरफ्तार करने की मांग की है.

Rajasthan: नागौर के खरनाल मेले पर व‍िवाद‍ित बयान देना हास्‍य कव‍ि केशरदेव प्रजापत को महंगा पड़ा गया. सांसद हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस व‍िधायक मुकेश भाकर ने केशरदेव को ग‍िरफ्तार करने की मांग की है.  केशरदेव प्रजापत का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स भी उनके बयान की न‍िंदा कर रहे हैं और माफी मांगने की सलाह दे रहे हैं. नागौर ज‍िले के खरनाल गांव में हर साल भाद्रपद शुक्‍ल पक्ष की 10वीं को तेजाजी की याद में मेला लगता है. काफी संख्‍या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.  

हनुमान बेनीवाल ने की ग‍िरफ्तारी की मांग 

नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने नाराजगी जताई. उन्होंने सोशल मीड‍िया 'X' पर ल‍िखा,  "लाडनूं के हास्य कवि केशरदेव प्रजापत ने खरनाल मेले पर जो अशोभनीय टिप्पणी की, उसकी हम निंदा करते हैं, हास्य के नाम पर किसी भी  धार्मिक स्थल के संबंध में तथा किसान वर्ग और 36 कौम के आराध्य देवता की जन्मस्थली के संदर्भ में की गई नकारात्मक टिप्पणी बर्दाश्त योग्य नहीं है, इस प्रकार के वक्तव्य से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है, इसलिए डीडवाना-कुचामन पुलिस प्रशासन इस मामले में संज्ञान लेकर ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करें जो हास्य के नाम पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए आतुर है."

Advertisement
Advertisement

हनुमान बेनीवाल ने पोस्‍ट का पुल‍िस ने ल‍िया संज्ञान   

हनुमान बेनीवाल के पोस्‍ट पर डीडवाना कुचामन पुल‍िस ने ल‍िखा, "आपकी शिकायत संज्ञान में ली गई है. केसरमल प्रजापति लाडनूं के रहने वाले हैं, वर्तमान में मुरलीपुरा जयपुर में रह रह हैं. यह वीडियो लाडनूं क्षेत्र से संबंधित नहीं है. उनके लाडनूं वाले घर पर किरायेदार रहता है. इस बारे में जयपुर पश्चिम, थाना मुरलीपुरा को सूचित किया गया. 

Advertisement

कांग्रेस व‍िधायक ने कव‍ि के बयान की न‍िंदा की  

कांग्रेस व‍िधायक मुकेश भाकर ने भी केशरदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सोशल मीड‍िया 'X' पर ल‍िखा, "लाड़नू के हास्य कवि केशरदेव प्रजापत ने खरनाल में भरने वाले मेले पर जो अशोभनीय टिप्पणी की है,उसकी कड़ी निंदा करते हैं. ऐसे लोग चंद पैसे के लिए हास्य के नाम पर किसी भी धार्मिक स्थल को लेकर अपनी मानसिकता का प्रदर्शन कर सकते हैं, जो की असहनीय है. पुल‍िस तुरंत कार्रवाई करे."

यह भी पढ़ें: कोटा में 6 द‍िन के मासूम के हार्ट में ब्‍लॉकेज, डॉक्‍टर बोले- यह बहुत रेयर केस