
Rajasthan: कोटा में 6 दिन के एक मासूम बच्चे के हार्ट का सफल ऑपरेशन हुआ. बच्चे के जन्म के बाद माता-पिता को बच्चे के हार्ट में ब्लॉकेज का पता चला, तो वह घबरा गए. माता-पिता की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, ऐसे में हेल्पिंग हैंड संस्था ने सरकारी मदद और तलवंडी के सुधा हॉस्पिटल के सहयोग से बच्चे का हार्ट का ऑपरेशन करवाया.
बच्चे की धड़कनें सामान्य रूप से चल रही
डॉ पलकेश अग्रवाल ने कहा कि महज 6 दिन के बच्चे के हार्ट का ऑपरेशन करना बहुत कठिन था. लेकिन, सर्जन और पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट की टीम ने सफल ऑपरेशन किया. अब बच्चे की धड़कनें सामान्य रूप से चल रही है. ऑपरेशन से पहले बच्चे की धड़कन 30 से 50 प्रतिशत रफ्तार तक चल रही थी. लेकिन, पेसमेकर इंप्लांट के बाद धड़कन की रफ्तार 80 से 100 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
हेल्पिंंग हैंड संस्था ने किया सहयोग
हेल्पिंग हैंड संस्था के अफरोज ने मीडिया से कहा कि 4 मार्च को एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव हुआ. इसके बाद बच्चे को सरकारी अस्पताल ले गए, जहां पर 5 दिन भर्ती रही. हार्ट की प्रॉब्लम की वजह से 10 मार्च को झालावाड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां 12 मार्च को डॉ. पलकेश ने सर्जरी की है.
बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ
बच्च पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत भी नहीं है. नॉर्मल वार्ड में उसे शिफ्ट कर दिया और वह फीड भी कर रही है. बच्चे के माता-पिता ने डॉक्टर और हेल्पिंंग हैंड संंस्था को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया मानसिक स्वास्थ्य पर डाल रहा असर, तो ऐप्स डिलीट करने के बजाय करें इन बातों को फॉलो