Jaipur Murder Case: जयपुर हत्याकांड को लेकर BJP पर हमलावर हुई कांग्रेस, महेश जोशी बोले- 'आपने तो कहा था सब संभाल लेंगे...'

Jaipur Murder Case: डीसीपी ने बताया कि जब मंगेश को गिरफ्तार किया गया तो उसकी कार से 9 लाख रुपये बरामद किये गए. अब मंगेश का बैंकग्राउंट चेक किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
युवती पर कार चढ़ाने का वायरल वीडियो (स्क्रीनग्रैब)

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में युवती पर कार चढ़ाकर उसकी हत्या करने (Jaipur Murder Case) के सनसनीखेज मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने भी इस मुद्दे को लेकर राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार पर निशाना साधा है और उन्हें चुनाव के दौरान प्रदेश में अपराध कम करने के वादे की याद दिलाई है.

'अपराध की बाढ़ आ गई हो'

कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा, 'जब कांग्रेस सत्ता में थी तो बीजेपी ने कई सवाल उठाए थे. अब क्या हो रहा है? वे कोई ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कुछ घटनाएं बढ़ी हैं.' उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे तुरंत सब कुछ संभाल लेंगे और नियंत्रित कर लेंगे, लेकिन जिस तरह से कार ने (एक महिला को) कुचल दिया और ऐसे अन्य अपराध...लगातार, मानो अपराधों की बाढ़ आ गई हो.'

बीजेपी नेता ने दिया जवाब

इस घटना के बारे में जब बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, 'नए मुख्यमंत्री ने कार्यभार संभाला है और एक टास्क फोर्स का गठन किया है, और सरकार ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे.'

Advertisement

गाड़ी चढ़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार 

राजस्थान के जयपुर में बीते मंगलवार को एक रेस्तरां के सामने छोटे से विवाद पर एक शख्स ने एसयूवी कार से एक महिला और एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. इस घटना में महिला की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. अब इस मामले में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मंगेश को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मंगेश ने जानबूझकर महिला की हत्या की है.

ये भी पढ़ें:- जयपुर में होटल के बाहर गाड़ी से महिला की हत्या मामले में आरोपी मंगेश गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Advertisement