Jaipur Murder Case: राजस्थान के जयपुर में बीते मंगलवार को एक रेस्तरां के सामने छोटे से विवाद पर एक शख्स ने एसयूवी कार से एक महिला और एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. इस घटना में महिला की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज में सामने आया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, अब इस मामले में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मंगेश को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मंगेश ने जानबूझकर महिला की हत्या की है.
पुलिस के मुताबिक जिस महिला की मौत हुई थी उसका नाम उमा सुथार था और घायल शख्स का नाम राजकुमार है. इस मामले में डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मंगलवार को जवाहर सर्किल इलाके में एक महिला की हत्या हुई थी. इस घटना में एफआईआर दर्ज हुई थी. जवाहर सर्किल एसएचओ दलबीर सिंह व डीएसटी इंचार्ज लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में आरोपी मंगेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मंगेश की कार से मिले 9 लाख रुपये
उन्होंने बताया कि किसी कमेंट को लेकर दोस्तों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हुई थी लेकिन फिर लड़ाई शुरू हो गई. मंगेश ने पहले बेस बल्ले से राजकुमार पर हमला कर दिया. वहां लोगों ने बीच बचाव किया लेकिन मंगेश ने गाड़ी को स्पीड में लाकर राजकुमार को टक्कर मारता है इसके बाद उमा सुथार पर गाड़ी चढ़ा देते हैं. जिससे उसकी मौत हो जाती है. डीसीपी ने बताया कि जब मंगेश को गिरफ्तार किया गया तो उसकी कार से 9 लाख रुपये बरामद किये गए. अब मंगेश का बैंकग्राउंट चेक किया जा रहा है.
राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक पॉश इलाके में मंगलवार सुबह एक रेस्तरां के सामने विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी एसयूवी से एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया.#Jaipur #RajasthanNews #Rajasthan #NDTVRajasthan #viral pic.twitter.com/6eKfbIeXXo
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 27, 2023
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि उमा सुथार और राजकुमार सोमवार रात एसएल मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट-बार में गए थे. राजकुमार होटल में पार्टनर है. छत पर कुछ निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद, राजकुमार और उमा रात करीब 11 बजे खाना खाने के लिए रेस्तरां में लौटे. आरोपी मंगेश भी वहां अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ड्रिंक कर रहा था. कुछ देर बाद उन्होंने कमेंट करना शुरू कर दिया. जब राजकुमार ने विरोध किया तो मंगेश ने कहा कि वह उसे पहले से जानता है. एक पुलिस अधिकारी ने राजकुमार की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में लगाए गए आरोपों का हवाला देते हुए कहा, 'इसके बाद चारों एक साथ बैठे और सामान्य बातचीत शुरू हुई. हालांकि, मंगेश ने उमा को छूने की कोशिश की.'
सुबह करीब 5 बजे उमा और राजकुमार रेस्टोरेंट से निकले और उमा ने कैब बुक की. इसी बीच मंगेश और उसकी प्रेमिका भी वहां आ गये और उनसे विवाद करने लगे. पुलिस ने बताया कि लड़ाई बढ़ने पर मंगेश चला गया लेकिन जल्द ही अपनी एसयूवी में वापस आया और कैब का इंतजार कर रहे राजकुमार और उमा के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. पुलिस ने बताया कि रेस्तरां के कर्मचारी उन दोनों को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उमा की मौत हो गई, जबकि राजकुमार का अभी भी इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः एक्शन में आई 'एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स', सभी जिलों में एक साथ दी दबिश, IG कर रहे निगरानी