Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्तिय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. इसमें 12 लाख तक की आय टैक्स फ्री करने जैसी बड़ी घोषणा के साथ-साथ कई बड़ी घोषणाएं की गई. बजट पर अब नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. भाजपा के नेता बजट को ऐतिहासिक बता रहे हैं. जबकि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी नेता बजट की आलोचना कर रहे हैं. इस बीच अब राजस्थान कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है.
राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बजट 2025 पर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- गरीबों को "खपाना" और पूंजीपतियों को "खजाना" देश में पिछले 11 वर्ष से यही हो रहा है. अत्यंत निराशाजनक केन्द्रीय बजट में आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है. राजस्थान नहीं बल्कि पूरे देश की जनता को हताश करने वाले बजट में हर वर्ग की उपेक्षा की गई है.
कई प्वाइंट लिखते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने लिखा-
-बजट में राजस्थान का नाम तक नहीं लिया
-हर बार की तरह राजस्थान के साथ भेदभाव हुआ
-ERCP को राष्ट्रीय परियोजना बनाने की घोषणा नहीं की
-यमुना जल समझौते को लेकर भी कोई घोषणा नहीं हुई
-देश गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से बुरी तरह त्रस्त है
-महंगाई और रोजगार की दिशा में कोई घोषणा नहीं हुई
-मध्यम वर्ग से 'मोदी की लूट' निरंतर जारी रहेगी
-नौकरी के बिना.. युवा Overage हो जाएंगे
-किसानों को फिर ठगा गया, MSP की घोषणा नहीं हुई
-पुरानी पेंशन OPS को लेकर निराशाजनक रवैया बरकरार है
-बजट में सिर्फ बिहार जैसे चुनावी राज्य पर फोकस था
कांग्रेस वॉररूम इंचार्ज जसवंत गुर्जर की प्रतिक्रिया भी आई सामने
बजट पर कांग्रेस वॉररूम इंचार्ज जसवंत गुर्जर का बयान भी सामने आया. उन्होंने कहा- आज जो केंद्र सरकार ने बजट जारी किया है इसमें प्रदेश के लिए कुछ नहीं दिया गया. डबल इंजन की सरकार फेल हो गई. बजट को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की गई थी यह बजट केवल लोक लुभावना है.
12 लाख पर टैक्स फ्री की बात कर रहे हैं. लोगों के पास रोजगार नहीं है तो टैक्स फ्री किस काम का. सब्जियों को लेकर क्लस्टर की बात हो रही है लेकिन किसान को मंडियों में सही दाम भी नहीं मिल रहे. यह बजट केवल उन राज्यों के लिए था जहां आने वाले दिनों में चुनाव होने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें - 'विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला बजट', राजस्थान CM भजनलाल ने वित्त मंत्री का क्यों जताया आभार?