राजस्थान में 'छोटी सरकार' बनाने की तैयारी में कांग्रेस, जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आज सजेगी चुनावी बिसात

जयपुर का बिरला ऑडिटोरियम आज कांग्रेस के 'शक्ति प्रदर्शन' और 'रणनीतिक कौशल' का गवाह बनेगा. यह सम्मेलन स्पष्ट संदेश है कि कांग्रेस आगामी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में कांग्रेस का 'पंचायती राज सशक्तिकरण सम्मेलन' आज (फाइल फोटो)
IANS

Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में आज का दिन बेहद अहम होने वाला है. गुलाबी नगरी जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से कांग्रेस का 'पंचायती राज सशक्तिकरण सम्मेलन' शुरू हो रहा है. यह सम्मेलन केवल एक बैठक नहीं, बल्कि आगामी पंचायत और निकाय चुनावों में जीत का शंखनाद है.

ग्राउंड जीरो से सत्ता के शिखर तक की रणनीति

इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर संगठन को अभेद्य बनाना है. कांग्रेस इस बार माइक्रो-लेवल मैनेजमेंट पर फोकस कर रही है. सम्मेलन में इस बात पर गहरा मंथन होगा कि कैसे हर बूथ और हर वार्ड तक पार्टी की पकड़ को मजबूत किया जाए.

कांग्रेस की इस रणनीति के केंद्र में 'मनरेगा संघर्ष' है. पार्टी की योजना मनरेगा के जरिए आमजन के अधिकारों की लड़ाई को सीधे आगामी स्थानीय चुनावों से जोड़ने की है. कहा जा रहा है कि यह रणनीति न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी, बल्कि वोटर्स के बीच कांग्रेस की साख को भी नया विस्तार देगी.

दिग्गजों का जमावड़ा और चुनावी रोडमैप

सम्मेलन में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन मिलेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली उपस्थित रहेंगे. इनके साथ ही प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेता भी चुनावी बिसात बिछाने के लिए मंच साझा करेंगे.

Advertisement

कार्यकर्ताओं में जोश, भविष्य की तैयारी

सम्मेलन में प्रदेश भर से कांग्रेस विचारधारा से जुड़े पंचायती राज जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी और आगामी चुनावों की तैयारी कर रहे संभावित प्रत्याशी जुट रहे हैं. पार्टी का मानना है कि सत्ता की असली ताकत पंचायतों और निकायों से होकर गुजरती है.

ये भी पढ़ें:- चंद्रभान सिंह और सीपी जोशी के गुट फिर आमने-सामने, बीजेपी के भीतर टकराव बढ़ा; मदन राठौड़ तक पहुंचा मामला

Advertisement

LIVE TV