जयपुर में कल BJP दफ्तर का घेराव करेगी कांग्रेस, मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ भी होगा प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर में बीजेपी प्रदेश कार्यालय का घेराव करेंगे. इसके अलावा अन्य जिलों में ईडी ऑफिस के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में कल BJP दफ्तर का घेराव करेगी कांग्रेस
File Photo- IANS

Rajasthan News: जयपुर में बुधवार को कांग्रेस पार्टी बीजेपी प्रदेश कार्यालय का घेराव करेगी. इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटी से कल सुबह 11 बजे ईडी की गलत कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन का निर्देश दिया है. विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से शामिल होने को कहा गया है. 

ईडी का दुरुपयोग का आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं, ईडी का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को हैरान और परेशान किया गया. कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता विपक्ष लोकसभा राहुल गांधी को ईडी द्वारा मात्र राजनीतिक स्थिति प्रतिशोध के आधार पर लंबी पूछताछ कर परेशान करने का काम बीजेपी की केंद्र सरकार ने किया. 

कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके बाद कोर्ट ने किसी मामले में ईडी की चार्जशीट पर प्रसंज्ञान लेना भी उचित नहीं समझा. अब संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को परेशान करने की कार्रवाई के विरोध में कल 17 दिसंबर को जयपुर में बीजेपी प्रदेश कार्यालय का घेराव किया जाएगा. इसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे.

बीजेपी दफ्तर का घेराव करेगी कांग्रेस

पीसीसी महासचिव और मीडिया चेयरपर्सन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार को जयपुर समेत नजदीकी जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर इकट्ठा होंगे, जहां से पैदल मार्च करते हुए भाजपा मुख्यालय की ओर कूच करेंगे. वहां घेराव कर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. इसके अलावा अन्य जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करेंगे. 

Advertisement

21 को सभी जिले में कांग्रेस का प्रदर्शन

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी मनरेगा का नाम बदलने को लेकर भी विरोध प्रदर्शन करेगी. गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर सभी ज़िला कांग्रेस कमेटी 21 दिसंबर को हाथ में महात्मा गांधी की तस्वीर लेकर विरोध जताएगी. डोटासरा ने कहा कि केन्द्र सरकार मनरेगा को कमज़ोर कर रही है. गांधीजी के नाम और मूल्यों को मिटाने के प्रयास के खिलाफ़ कांग्रेस का प्रदर्शन होगा

यह भी पढे़ं-

सीएम समय-जगह तय करें, पीछे नहीं हटेंगे... टीकाराम जूली ने स्वीकारा बहस का चैलेंज

संसद में उठा जयपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष के विवादित बयान का मुद्दा, PM मोदी के खिलाफ लगाया था नारा

Advertisement