Rajasthan: पत्नी का अफेयर था, कांस्टेबल पति ने पत्नी और बेटे पर तलवार से हमला किया; फिर कर ली आत्महत्या 

आत्महत्या करने से पहले कॉन्स्टेबल ने एक वीडियो बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहा रहा है कि पत्नी उस पर तलाक़ का दबाव बना रही थी, उसे जान से मारने की धमकी दे रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कांस्टेबल राजकुमार और उसकी पत्नी कविता.

Rajasthan News: झुंझुनूं जिले में सोमवार को ​एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. पति-पत्नी के आपसी मनमुटाव में पति मरने और मारने तक पहुंच गया. उसने ना केवल अपनी पत्नी और मासूम बेटे पर तलवार से जानलेवा हमला कर दोनों को लहुलूहान कर दिया, बल्कि वहीं खुद ने भी ट्रेन के आगे कूद जान दे दी. जानकारी के मुताबिक आरएसी बीकानेर में कार्यरत इण्डाली गांव निवासी कांस्टेबल राजकुमार कांटीवाल की शादी करीब सात साल पहले नयासर गांव की कविता देवठिया के साथ हुई थी.

राजकुमार आरएससी में जवान था. तो कविता देवठिया पंचायतराज विभाग में एलडीसी के पद पर कार्यरत है. कुछ सालों से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था. जो आज अल सुबह खूनी खेल में बदल ​गया.

बेटे और पत्नी पर किया तलवार से हमला  

दरअसल कविता अपने बच्चे के साथ किसान कॉलोनी की एक बिल्डिंग में किराए पर रहती है. बताया जा रहा है कि कविता और उसके पति राजकुमार के बीच आज सुबह चार बजे अचानक झगड़ा हुआ. जोर- जोर से झगड़े के बाद राजकुमार ने कविता के उपर तलवार से वार किए. इस दौरान बच्चे पर भी वार किया. दोनों की चीख पुकार सुनकर पड़ौसी पहुंचे तो राजकुमार वहां से भाग गया. पड़ोसियों ने दोनों मां-बेटे को अस्पताल पहुंचाया. कविता की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर किया गया. हमले में कविता की अंगुली तक कटकर अलग हो गई और पूरे फ्लेट में खून ही खून बिखर गया.

ट्रैन से आगे कूद कर की आत्महत्या 

पुलिस आरोपी राजकुमार को तलाश कर रही थी कि इस घटना के करीब तीन घंटे बाद राजकुमार की लाश चिड़ावा कृषि मंडी के पास स्थित अंडरपास के समीप रेलवे ट्रेक पर मिली. राजकुमार ने अपनी गाड़ी को इसी अंडरपास के समीप खड़ी की और रेल के आगे कूद गया. रेलवे चालक ने लाश को रतनशहर तक पहुंचाया और फिर लाश को बगड़ सीएचसी रखवाया गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

पत्नी का किसीा और से था अफेयर

इसी दौरान सोशल मीडिया पर कविता और राजकुमार के बीच पिछले महीने की 12 जुलाई को हुए समझौते का पत्र और राजकुमार का ए​क आडियो और एक वीडियो वायरल हुआ. समझौता पत्र की मानें तो दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था. दोनों ने अलग- अलग बिंदुओं को अपने हाथों से लिखकर मोटे तौर पर समझौता किया था कि दोनों अपने झगड़े में परिवार और रिश्तेदारों को नहीं लाएंगे. दोनों अपनी अपनी कमाई से जीवन यापन करेंगे. इसके अलावा हरियाणा निवासी विक्रम को लेकर भी जिक्र है. जिस पर राजकुमार ने विक्रम को परेशान ना करने के लिए लिखा है.

आत्महत्या से पहले बनाया राजकुमार ने वीडियो 

इधर, राजकुमार का एक कथित आडियो और वीडियो भी वायरल हो रहा है. माना जा रहा है कि यह वीडियो सुसाइड से पहले ही राजकुमार ने रेलवे ट्रेक पर बनाया था. आडियो और वीडियो में वह अपनी पत्नी को गर्भवती बता रहा है. साथ ही जिसमें राजकुमार अपनी पत्नी कविता पर आरोप लगा रहा है कि उसके साथ विक्रम का प्रेम प्रसंग है. राजकुमार ने आरोप लगाया है कि कविता के गर्भ में जो बच्चा है. वो भी उसी विक्रम का है. उसने कविता पर आरोप लगाया है कि वह वि​क्रम के साथ मिलकर उसे मरवाने की धमकी देते है.

Advertisement

राजकुमार का आरोप- पत्नी ने दी थी धमकी 

आडियो में राजकुमार खुद के लिए और बेटे के लिए न्याय की गुहार लगा रहा है. तो वहीं वीडियो में राजकुमार ने बताया है कि विक्रम के पास जो मोबाइल नंबर है. वो देवरोड़ के किसी युवक के नाम से है. राजकुमार ने बताया कि कविता उस पर तलाक के लिए दबाव बना रहा था. तलाक के लिए 18 अगस्त तक हां ना करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. हालांकि ऐसे किसी भी वीडियो, आडियो और पत्र की पुष्टि नहीं करते.

यह भी पढ़ें- पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिए किया प्रताड़ित, 5 साल की बच्ची के साथ महिला तीसरी मंजिल से कूदी

Advertisement