राजस्थान में कुक-कम-हेल्पर को मिल सकती है बड़ी सौगात! मंत्री जोगाराम पटेल ने मानदेय बढ़ाने के दिए संकेत

Jogaram Patel Jansunwai Dudu: जयपुर प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने दूदू के विधानी में रात्रि चौपाल लगाई. यहां स्कूलों में खाना पकाने वाली कुक-कम-हेल्पर्स ने अपना मानदेय (2297 रुपये) बढ़ाने की मांग रखी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोगाराम पटेल की रात्रि चौपाल: राजस्थान में कुक-कम-हेल्पर्स की खुलेगी किस्मत? मानदेय बढ़ाने की उठी मांग
@JogarampatelMLA

Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील पकाने वाली कुक-कम-हेल्पर्स (Cook-cum-Helper) के लिए अच्छी खबर आ सकती है. जयपुर जिले के प्रभारी और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल (Jogaram Patel) ने दूदू के विधानी गांव में आयोजित 'रात्रि चौपाल' के दौरान मानदेय (Honorarium) बढ़ाने की मांग पर सकारात्मक संकेत दिए हैं.

ग्रामीणों के बीच पहुंचे 'सरकार'

मंत्री जोगाराम पटेल देर रात दूदू के विधानी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं. चिकित्सा, सड़क और शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर चर्चा करते हुए मंत्री ने दावा किया कि कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है. इस दौरान उन्होंने आगामी राज्य बजट को लेकर ग्रामीणों से सुझाव भी मांगे.

मात्र 2297 रुपये में काम कर रही महिलाएं

जनसुनवाई के दौरान कुक-कम-हेल्पर संघ की प्रतिनिधि महिलाओं ने मंत्री को अपनी व्यथा सुनाई. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उन्हें मात्र 2297 रुपये प्रति माह का मानदेय मिलता है. स्कूलों में खाना पकाने से लेकर दूध वितरण तक, वे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी देती हैं. महिलाओं की मांग है कि उनके मानदेय को बढ़ाकर न्यूनतम मजदूरी के बराबर किया जाए.

Advertisement

मंत्री पटेल ने दिया आश्वासन, बजट में विचार संभव

कुक-कम-हेल्पर्स की मांग पर सहानुभूति जताते हुए मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि वे इस विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे. बजट से पहले इस आश्वासन को इन महिलाओं के लिए बड़ी उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है. पटेल ने रात्रि चौपाल में वीबी जी राम जी (VB - G RAM G) को लेकर भी ग्रामीणों से संवाद किया.

ये भी पढ़ें:- बीकानेर का 'वकील' बना हैवान! छात्रा को अगवा कर चलती कार में गैंगरेप, ग्रामीणों ने पीछा किया तो सड़क पर फेंका

Advertisement

LIVE TV