Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील पकाने वाली कुक-कम-हेल्पर्स (Cook-cum-Helper) के लिए अच्छी खबर आ सकती है. जयपुर जिले के प्रभारी और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल (Jogaram Patel) ने दूदू के विधानी गांव में आयोजित 'रात्रि चौपाल' के दौरान मानदेय (Honorarium) बढ़ाने की मांग पर सकारात्मक संकेत दिए हैं.
ग्रामीणों के बीच पहुंचे 'सरकार'
मंत्री जोगाराम पटेल देर रात दूदू के विधानी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं. चिकित्सा, सड़क और शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर चर्चा करते हुए मंत्री ने दावा किया कि कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है. इस दौरान उन्होंने आगामी राज्य बजट को लेकर ग्रामीणों से सुझाव भी मांगे.
आज जयपुर जिले की ग्राम पंचायत गिदानी स्थित अटल सेवा केंद्र में आयोजित रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सहभागिता की।
— Jogaram Patel (@JogarampatelMLA) January 11, 2026
इस अवसर पर ग्राम पंचायत गिदानी की प्रशासक श्रीमती लाडो देवी एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। स्थानीय ग्रामीणजनों से… pic.twitter.com/KpR8UAsxZV
मात्र 2297 रुपये में काम कर रही महिलाएं
जनसुनवाई के दौरान कुक-कम-हेल्पर संघ की प्रतिनिधि महिलाओं ने मंत्री को अपनी व्यथा सुनाई. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उन्हें मात्र 2297 रुपये प्रति माह का मानदेय मिलता है. स्कूलों में खाना पकाने से लेकर दूध वितरण तक, वे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी देती हैं. महिलाओं की मांग है कि उनके मानदेय को बढ़ाकर न्यूनतम मजदूरी के बराबर किया जाए.
मंत्री पटेल ने दिया आश्वासन, बजट में विचार संभव
कुक-कम-हेल्पर्स की मांग पर सहानुभूति जताते हुए मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि वे इस विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे. बजट से पहले इस आश्वासन को इन महिलाओं के लिए बड़ी उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है. पटेल ने रात्रि चौपाल में वीबी जी राम जी (VB - G RAM G) को लेकर भी ग्रामीणों से संवाद किया.
ये भी पढ़ें:- बीकानेर का 'वकील' बना हैवान! छात्रा को अगवा कर चलती कार में गैंगरेप, ग्रामीणों ने पीछा किया तो सड़क पर फेंका
LIVE TV