Rajasthan: डीग में गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे गोवंश, 40 KM तक पीछा कर पकड़ा 

ग्रामीणों ने अलवर बड़ौदा मेव के पास स्टेट हाईवे पर तस्कारों को रोकने की कोशिश की तो तस्कर अपनी इको कार की स्पीड बढ़ाकर भाग निकले. करीब 40 किलोमीटर तक ग्रामीणों ने पीछा किया लेकिन तस्कर अपनी गाड़ी को हरियाणा फिरोजपुर झिरका में छोड़ कर भाग गए. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

Deeg News: डीग जिले में बुधवार को एक इको गाड़ी में गोवंश ले जा रहे तस्करों को लोगों ने पकड़ लिया. पकड़ने से पहले उनका करीब 40 किलोमीटर तक पीछा किया गया. इन दिनों राजस्थान के मेवात इलाके में ऑपरेशन नन्दी प्रहार चलाया जा रहा है. जिसके डर से तस्कर अब मेवात के ग्रामीण रास्तों को छोड़ते हुऐ दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे हाइवे को अपना मार्ग बना चुके हैं. इस मार्ग पर तस्कारों को आस-पास के गांव वालों का डर नहीं रहता. और न ही पुलिस इनको पकड़ पाती है. 

तस्करी के लिए कर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल 

दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेसवे बनने के बाद हरियाणा में इस मार्ग के द्वारा बड़ी सेफ्टी से प्रवेश कर जाते हैं. सोमवार को ग्रामीणों ने तस्कारों की सुचना मिली की एक ईको कार में तस्कर गौ वंश को भरकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस मार्ग से ले जा रहे हैं.

ग्रामीणों ने अलवर बड़ौदा मेव के पास स्टेट हाईवे पर तस्कारों को रोकने की कोशिश की तो तस्कर अपनी इको कार की स्पीड बढ़ाकर भाग निकले. करीब 40 किलोमीटर तक ग्रामीणों ने पीछा किया लेकिन तस्कर अपनी गाड़ी को हरियाणा फिरोजपुर झिरका में छोड़ कर भाग गए.

गाड़ी की पिछली सीट पर भरे थे गोवंश

जब गौ रक्षकों ने गाड़ी को चेक किया तो पिछली सीटों पर तस्करों ने चार गोवंशों को निर्मम तरीके से बांधकर पटक रखा था. गौ वंश को गाड़ी से निकाल कर गौशाला भिजवा दिया गया और इस मामले में फिरोजपुर झिरका पुलिस को सुचना दी गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें - उदयपुर में पकड़े गए दोनों तेंदुए के दांत घिसे हुए, अब सवाल कि नरभक्षी कौन, या दोनों नहीं?