सूर्य नमस्कार में राजस्थान ने फिर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1.53 करोड़ लोगों ने एक साथ किया था योग

राजस्थान में 1 करोड़ 53 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार करते हुए पहले के 1.33 करोड़ प्रतिभागियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विश्व रिकॉर्ड का पुरस्कार लेते मंत्री मदन दिलावर

Surya Namaskar New World Record: राजस्थान ने सूर्य नमस्कार में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. 3 फरवरी को हुए एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आयोजित सूर्य नमस्कार में 1 करोड़ 53 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार करते हुए पहले के 1.33 करोड़ प्रतिभागियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. गुरुवार को विधानसभा परिसर में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि प्रथम भल्ला ने इस उपलब्धि का प्रोविजनल प्रमाण पत्र जारी किया, जिसे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने ग्रहण किया.

इससे पहले 3 फरवरी को राज्य के सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार किया गया था. SMS फुटबॉल ग्राउंड में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने भी हिस्सा लिया था.

सूर्य नमस्कार को अपने दिनचर्या में अपनाने की अपील

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सभी प्रदेशवासियों को इस विश्व रिकॉर्ड की बधाई देते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार न केवल हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, बल्कि यह शारीरिक स्वास्थ्य और तनाव मुक्त जीवन के लिए भी आवश्यक है. उन्होंने सभी से प्रतिदिन इस योग को अपनाने की अपील की.

सूर्य नमस्कार का महत्व

सूर्य नमस्कार एक भारतीय योग की एक पुरानी प्रक्रिया है,  जिससे शारीरिक और मानसिक लाभ मिलता है, इसमें कुल 12 आसन होते हैं. इस प्रक्रिया में आसनों के साथ श्वास-प्रश्वास के भी नियम निर्धारित होते हैं. 

ये भी पढ़ें- राजस्थान में सूर्य नमस्कार से बनेगा विश्व रिकॉर्ड, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी होंगे शामिल

Rajasthan Budget Session: 'कांग्रेस के गड्ढे भर रही भाजपा सरकार', सदन में बोलीं दिया कुमारी- खराब सड़कों के लिए पिछली सरकार जिम्मेदार

Advertisement

Rajasthan Budget Session: 'कांग्रेस के गड्ढे भर रही भाजपा सरकार', सदन में बोलीं दिया कुमारी- खराब सड़कों के लिए पिछली सरकार जिम्मेदार

Topics mentioned in this article