Rajasthan: राजस्थान के सीकर में 'कर्फ्यू' जैसे हालात, दुकान खोलने निकले व्यापारी को लोगों ने पीटा; दूर खड़ी देखती रही पुलिस

Rajasthan News: सीकर में रविवार को शहर के कई जिले पूरी तरह बंद रहे. इन इलाकों में धोद, खूड़ और लोसल शामिल हैं. बंद के दौरान कई जगहों पर दुकानदारों के बीच झड़प भी देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुकानदार से मारपीट करते बंद समर्थक

Sikar News: राजस्थान में 9 जिलों को खत्म किए जाने के बाद माहौल काफी गरम है, जिसके चलते शहर, कस्बों और जिलों में सरकार के खिलाफ लोगों के स्वर मुखर हो रहे हैं. ऐसे में आज यानी रविवार को शहर के कई जिले पूरी तरह बंद रहे. इन इलाकों में धोद, खूड़ और लोसल शामिल हैं. बंद के दौरान कई जगहों पर दुकानदारों के बीच झड़प भी देखने को मिली. इसी बीच शहर के नवलगढ़ रोड पर बंद समर्थकों ने प्रतिष्ठान बंद करवाने को लेकर दुकानदार से हाथापाई भी की. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने बीच-बचाव कर माहौल को शांत कराया गया.

सीकर में बने कर्फ्यू जैसे हालात

सीकर में बंद के दौरान जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बंद को समर्थन देने और नीम का थाना जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं. जिसके चलते सीकर में दिन में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए. जो भी इस बंद का विरोध कर रहा था उसे समर्थकों के गुस्से का भी सामना करना. जिसकी बानगी शहर के दुकानदार ने जब बंद का विरोध किया तो उसके साथ वह हाथापाई पर उतर आए. 

Advertisement

पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम

बता दें कि साकर शहर के इंडी गठबंधन के बैनर तले बनी संघर्ष समिति ने सीकर से संभाग का दर्जा खत्म होने के साथ नीमकाथाना जिला निरस्त होने के विरोध में बंद का आह्वान किया.उनका कहना है कि जब तक राज्य सरकार सीकर संभाग व नीमकाथाना जिले को यथावत रखे. जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक आंदोलन लगातार जारी रहेगा. सीकर बंद को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एतिहात के तौर पर पूरे सीकर शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है और पुलिस के अधिकारी अलग-अलग टीम बनाकर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान के सीकर जिले में 'कफ्यू' जैसे हालात, दुकानें बंद, सड़कों पर सन्नाटा; जानें क्या है वजह

Advertisement