Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान दिवस पर जिलेभर में 'रन फॉर फीट राजस्थान' का हुआ आयोजन, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

राजस्थान दिवस 2025 के अवसर पर "रन फॉर फीट राजस्थान" रैली का आयोजन किया गया. इन रैलियों को में जिलेभर के युवाओं सहित सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रन फॉर फीट राजस्थान रैली में दौड़ते युवा

Rajasthan Day: राजस्थान दिवस 2025 के अवसर पर रविवार सुबह राज्य के विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से "रन फॉर फीट राजस्थान" रैली का आयोजन किया गया. इन रैलियों को में जिलेभर के युवाओं सहित सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया. 

सीकर में कलेक्टर ने दी जिलेवासियों को शुभकामनाएं

इसी कड़ी में सीकर जिला कलेक्टर द्वारा बजाज सर्किल से डीईओ ऑफिस तक "रन फॉर फीट राजस्थान" रैली का आयोजन किया गया. रैली को कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक राकेश लाटा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.। इस अवसर पर कलेक्टर ने देश, प्रदेश व जिलेवासियों को हिंदू नववर्ष व नवरात्र स्थापना की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

जैसलमेर में खूब दौड़े युवा

इसके साथ ही जैसलमेर में रन फॉर राजस्थान दौड़ का भी आयोजन किया गया. स्काउट गाइड, पुलिस और होमगार्ड के साथ खिलाड़ियों और आम लोगों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया और फिट रहने का संदेश दिया. यह दौड़ ऐतिहासिक गड़ीसर झील से शुरू हुई और शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों से होते हुए हनुमान सर्किल पर संपन्न हुई.

कोटपूतली में शाम को होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

कोटपूतली जिले में राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में सुबह 6:30 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसे व्याख्याता कल्पना अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दौड़ राजकीय सरदार सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरू होकर नए कलेक्टर कार्यालय पर समाप्त हुई. इसके अलावा जिले में शाम 6 बजे से नगर परिषद कार्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Sirohi News: 18 घंटे से धधक रहे माउंट आबू के जंगलों की आग पर पाया काबू, एयरफोर्स ने संभाले हालात

Topics mentioned in this article