
Fire in Mount Abu Forest: राजस्थान के सिरोही जिले में गर्मी की शुरुआत के साथ ही आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं. शनिवार दोपहर करीब 2 बजे माउंट आबू के छीपावेरी के पास घने जंगल में आग लगने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए.
तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाना हुआ था मुश्किल
आग पर काबू पाने में सबसे बड़ी बाधा तेज हवाएं बन रही थीं. हवाएं आग को तेजी से फैला रही थीं, जिससे वन विभाग के प्रयासों को सफलता नहीं मिल पा रही थी. जिसके कारण आग धीरे-धीरे बढ़ती गई और रात होते-होते इसने विकराल रूप ले लिया. आग ने जंगल के एक बड़े हिस्से में वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचाया है.
एयरफोर्स के जवानों ने भी दिया साथ
एयरफोर्स के जवान और एयर स्टेशन से फायर ब्रिगेड भी वहां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंच चुकी आग पर काबू पाया. इस रेस्क्यू मिशन में सड़क के पास लगी आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन जंगल में लगी आग पर काबू पाना मुश्किल था. रात भर वन विभाग के 20 कर्मचारी और 60 से ज्यादा मजदूर जंगल में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. सुबह तक आधे से ज्यादा इलाके में आग पर काबू पा लिया गया.
दोपहर लगी आग ने रात में ले लिया था भयंकर रूप
रेंजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर लगी आग ने रात में भयंकर रूप ले लिया था. जंगल की आग बुझाने के लिए पारंपरिक तरीके ही अपनाए जा सकते हैं. सड़क किनारे जब आग लगी तो नगर निगम की दमकल, एयरफोर्स, सीआरपीएफ और सेना के जवान भी मौके पर पहुंचे और मदद की. रात में ही वन विभाग ने आग वाले जंगल में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और करीब 80 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है.
वन विभाग के प्रयास जारी
वन विभाग के रेंजर भरत सिंह देवड़ा अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने आगे बताया कि आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के 8 कर्मचारी और 30 मजदूर दिन रात डटे रहे. आग अज्ञात कारणों से लगी है जिसकी जांच की जा रही है. आग के कारण जमीन पर रेंगने वाले जानवरों को काफी नुकसान पहुंचा है और बड़ी संख्या में पेड़-पौधे जलकर राख हो गए हैं.लगभग 15 सदस्यों की टीम देसी तरीकों से भी आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, तेज हवाओं के कारण आग लगातार बढ़ती जा रही है.
स्थिति गंभीर
आग ने जंगल के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है और वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है. वन विभाग और दमकल की टीमें आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Diwas: जब राजस्थान की राजधानी बना था उदयपुर, मेवाड़ के महाराणा की शर्त को मान गए थे नेहरू-पटेल