विज्ञापन

Rajasthan Rain: राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय, बांधों के गेट खुले, स्कूलों में छुट्टियां; सेना बुलाई गई

Rajasthan Weather: आज (23 अगस्त) भीलवाड़ा, बारां, टोंक, कोटा और चित्तौड़गढ़ में स्कूल बंद रहेंगे. सरकारी-प्राइवेट स्कूल के अलावा आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी अवकाश रहेगा. प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए है कि आदेश की अवहेलना की स्थिति में कार्रवाई होगी.

Rajasthan Rain: राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय, बांधों के गेट खुले, स्कूलों में छुट्टियां; सेना बुलाई गई
बीसलपुर बांध का नजारा.

Flood in Rajasthan: राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं. पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान समेत कई हिस्सों में इलाके जलमग्न हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है. भीलवाड़ा में भी बीते दिन बूंदाबांदी का दौर जारी रहा. इसके चलते प्रशासन अलर्ट पर है. भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए आज (23 अगस्त) स्कूल बंद रहेंगे. कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित की है.

अगले 3-4 दिन भी बरसेगी आफत

वहीं, अगले 3-4 दिन भी इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आगामी कुछ दिन दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है. 

करौली में पांचना बांध के 4 गेट खोले

करौली में भी जोरदार बारिश के बाद पांचना बांध में पानी की आवक बढ़ गई है. बांध के 4 गेट खोलकर 26233 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. पांचना बांध का जलस्तर पहुंचा 258.30 मीटर पहुंच गया है. बांध के गेट नंबर 2, 3, 4 और 6 को डेढ़-डेढ़ मीटर खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. बांध की डाउनस्ट्रीम में लोगों से सचेत रहने की अपील की गई है. जल संसाधन विभाग भी बांध के जलस्तर पर नजर रखे हुए हैं.

नोखा में रिकॉर्ड बारिश

बीते दिन नोखा में रिकॉर्ड 46 मिमी बरसात हुई. पश्चिमी राजस्थान में काफी समय बाद झमाझम बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर खुशी भी छाई. हालांकि निचले इलाकों में पानी भर गया है. क्षेत्र की कई बस्तियां जलमग्न हो गई है.

कोटा में लगातार बारिश का दौर जारी

कोटा में राहत व बचाव कार्य में सेना की मदद ली गई है. बारिश के रेड अलर्ट के चलते कलेक्टर ने आदेश निकाला है. शनिवार को स्कूलों में अवकाश के साथ परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी. सवाई माधोपुर में भी लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

वहीं, भारी बारिश के कारण रेल यातायात भी बाधित हुआ. सवाई माधोपुर स्टेशन पर पटरियां पानी में डूब गईं, जिससे तीन ट्रेन- गंगानगर-कोटा एक्सप्रेस देवपुरा में, जयपुर-बयाना ट्रेन चौथ का बरवाड़ा में और भगत की कोठी-इंदौर एक्सप्रेस वनस्थली निवाई स्टेशन पर रोक दी गईं. दो अन्य ट्रेन जयपुर-मुंबई सेवा और अजमेर-जबलपुर ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 23 अगस्त को कहां-कहां स्कूल बंद का ऐलान, भारी बारिश की वजह से लिया गया फैसला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close