
Khatushyamj Darshan Closed: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी मंदिर अपनी आध्यात्मिक महिमा के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है. यहां हर दिन देश-विदेश से लाखों भक्त बाबा श्याम के दर्शन के लिए उमड़ते हैं. लेकिन मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के कारण समय-समय पर दर्शन बंद किए जाते हैं. ऐसी ही एक महत्वपूर्ण सूचना मंदिर कमेटी ने भक्तों के लिए जारी की है.
जानें कब और क्यों बंद रहेंगे दर्शन
मंदिर कमेटी के ताजा आदेश के अनुसार 25 अगस्त (सोमवार) रात 10 बजे से 26 अगस्त (मंगलवार) शाम 5 बजे तक बाबा श्याम के दर्शन आम भक्तों के लिए बंद रहेंगे. इस दौरान बाबा का तिलक श्रृंगार और विशेष पूजा-अर्चना होगी. यह आयोजन मंदिर की पवित्र परंपराओं का हिस्सा है जिसके लिए यह व्यवस्था की गई है.
भक्तों के लिए सलाह
मंदिर कमेटी ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे इस समयावधि में दर्शन के लिए आने से बचें ताकि निराशा न हो. दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु अपनी यात्रा की योजना 26 अगस्त शाम 5 बजे के बाद बनाएं. मंदिर प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया है कि दर्शन पुनः शुरू होने पर भक्तों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहेंगी.

बाबा श्याम की कमेटी का आदेश.
बाबा श्याम की महिमा
खाटूश्यामजी का मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है. यहां बाबा श्याम की कृपा पाने के लिए हर साल लाखों लोग आते हैं. इस जानकारी को को ध्यान में रखकर भक्त अपनी यात्रा को और भी सरल और आसान बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
जज के पूरे परिवार को गोली मारने वाला कुख्यात AGTF की गिरफ्त में, CBI ने रखा था 5 लाख का इनाम