तीन दशक से नदी में नहीं था पानी... लोगों ने बना लिए घर, अब 30 साल बाद बारिश ने मचा दिया तांडव

राजस्थान में डीडवाना जिले के कुचामन क्षेत्र में तीन दशक बाद जोजरी नदी में तेज बहाव देखा गया. जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डीडवाना की एक नदी में 30 साल बाद अचानक से पानी आ गया.

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले में कुचामन क्षेत्र में इस बार मानसून की पहली बारिश ने इतिहास रच दिया. करीब तीन दशक बाद जोजरी नदी में पानी का तेज बहाव देखने को मिला. पहाड़ियों से उमड़ता पानी खेतों की मेड़ों को तोड़ता हुआ गांवों तक पहुंच गया.

नदी में 30 साल से पानी नहीं आने पर लोगों ने वहां पर घर बना लिए थे. वहीं अब जब अचानक से पानी आया तो लोगों के घर पानी में डूब गए. जोजरी नदी इस बार पानी राहत नहीं मुसीबत लेकर आया है.  

किसानों की मेहनत हो रही बेकार

पहाड़ों से तेज रफ्तार में बहकर आए पानी ने नगवाड़ा और नालोट गांवों के खेतों को जलमग्न कर दिया. खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं. कई जगह तो मिट्टी तक बह गई, जिससे किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया. किसान रामलाल ने बताया, "हमारी फसल तैयार थी, लेकिन इस पानी ने सब कुछ तबाह कर दिया. अब अगली फसल तक का इंतजार करना होगा."  

गांवों में हो रहा जलभराव

जोजरी नदी के फिर से सक्रिय होने से गांवों में जलभराव की स्थिति बन गई. पानी घरों और दुकानों में घुस गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घरेलू सामान खराब हो गया, वहीं दुकानदारों को व्यापार में नुकसान उठाना पड़ा. ढाणियों में चारों तरफ पानी भर गया, जिससे रास्ते बंद हो गए. प्रमुख सड़कों पर घुटनों तक पानी बहने से स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को आने-जाने में खासी दिक्कत हुई.  

Advertisement

पुरानी जीवनरेखा बनी मुसीबत

गांव के बुजुर्गों ने बताया कि जोजरी नदी कभी इस क्षेत्र की शान थी, लेकिन पिछले 20 सालों से यह सूखी पड़ी थी. इस बार की बारिश ने इसे फिर से जगा दिया, लेकिन साथ ही मुसीबत भी ला दी. बुजुर्ग श्यामलाल ने कहा, "पहले यह नदी हमें पानी देती थी, लेकिन अब यह हमारे लिए मुसीबत बन गई."  

24 घंटों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है. इससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है. लोग डर रहे हैं कि अगर बारिश जारी रही, तो नुकसान और बढ़ सकता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत राहत कार्य शुरू करने और नुकसान की भरपाई की मांग की है.  

Advertisement

प्रशासन के सामने राहत की चुनौती

जोजरी नदी में 30 साल बाद आए बहाव ने जहां प्राकृतिक संतुलन की उम्मीद जगाई है, वहीं यह लोगों के लिए आफत बनकर आया. अब प्रशासन के सामने चुनौती है कि वह जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करे और प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाए. ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनकी सुनवाई होगी और उन्हें इस आपदा से उबरने में सहायता मिलेगी. 

यह भी पढ़ें- UP से राजस्थान तक फैला था अंकल गैंग का हथियार नेटवर्क, कुख्यात तस्कर गुलाम की गिरफ्तारी से खुलें कई राज

Advertisement