एक साल से नहीं मिल रही थी सरकारी योजना की राशि, जनसुनवाई में कलेक्टर के आदेश से आधे घंटे में मिला पैसा

राजस्थान के डीग जिले में गुरुवार को जिला कलेक्टर ने एक जनसुनवाई आयोजित कि जिसमें उनके सामने एक मामला आया, जिसके तहत एक परिवादी को कन्यादान योजना का लाभ नहीं मिला. इसके बाद जिलाअधिकारी ने मौके पर ही उनको योजना का लाभ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर.

Rajasthan News: राजस्थान में डीग जिले के कलेक्टर उत्सव कौशल द्वारा गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई. जिसमें जिला अधिकारी का एक नया अंदाज देखने को मिला. जनसुनवाई में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग से संबंधित एक प्रकरण सामने आया. जिसमें एक साल से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लाभ दिलाने के लिए आवेदन दिया गया था.

इस प्रकरण को विभाग ने भी स्वीकृति दे दी लेकिन उसके बाद भी परिवादी को योजना का लाभ नहीं मिला था. इस समस्या को जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और मौके पर ही परिवादी को योजना का लाभ दिलाया. 

Advertisement

कलेक्टर ने अपने हाथों से दी लाभ राशि

जानकारी के अनुसार, इस मामले में जिला परिवीक्षा और समाज कल्याण के अधिकारी ने जानकारी दी गई कि भरतपुर से नया जिला डीग बनने के बाद इनका आवेदन डीग के आवेदन पत्र पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहा था. जिसके कारण परिवादी को लाभ नहीं दिया जा सका. इसके बाद जिला कलेक्टर ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वे संबंधित अधिकारी से समन्वय कर जनसुनवाई के दौरान ही परिवादी को राहत प्रदान करें. इसके बाद अधिकारी के हरकत में आए और कलेक्टर के हाथों से ही परिवादी को योजना का लाभ दिया गया. 

Advertisement

जनसुनवाई में 13 परिवाद हुए दर्ज

इसके बाद जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी अपने से ही पहल कर के आमजन की समस्या का निस्तारण करवाए ताकि पात्र व्यक्तियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े. इस दौरान कुल 13 परिवाद दर्ज किए गए जिनमें खाद्य सुरक्षा, बंटवारे, राजस्व में नाम शुद्धिकरण, चम्बल प्रोजेक्ट की लाइन डालने सहित अन्य परिवाद आए. 

Advertisement

अधिकतम 41 हजार मिलती है कन्यादान राशि

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का उद्देश्य सभी वर्गों के बीपीएल परिवार, विधवा की पुत्रियों, विशेष योग्यजन माता-पिता की पुत्रियों, आस्था कार्डधारी परिवार की पुत्रियों, पालनहार योजना में लाभान्वित पुत्री, अनाथ कन्या और महिला खिलाडी की स्वयं के विवाह पर उक्त परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करना है. इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम देय राशि 21000 रुपए है और दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर देय राशि 31000 रुपए है. वहीं स्नातक उत्तीर्ण होने पर 41000 की राशि देय होती हैं.

यह भी पढ़ें- देवली-उनियारा में मतगणना में होगी सख्त निगरानी, थप्पड़ कांड के बवाल के बाद डीएम सौम्या झा ने की है कड़ी तैयारी