विज्ञापन

राजस्थान में नेशनल हाईवे पर आबकारी विभाग की शह पर चल रहा था नशे का कारोबार, SDM की कार्रवाई पर हुआ बड़ा खुलासा

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बीच-बीच में कट होने से दुर्घटना की खबरे आ रही थी. अवैध कारोबारी अपने फायदे के लिए लोगों के जान के साथ खेल रहे थे. इसमें आबकारी विभाग के अधिकारियों की भी मिली भगत सामने आई है.

राजस्थान में नेशनल हाईवे पर आबकारी विभाग की शह पर चल रहा था नशे का कारोबार, SDM की कार्रवाई पर हुआ बड़ा खुलासा
दौसा में हाईवे के किनारे अवैध शराब की दुकान पर कार्रवाई

Dausa News: राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर अवैध नशे का कारोबार फल-फूल रहा था. हैरत की बात यह है कि यह अवैध कारोबार आबकारी विभाग के नाक के नीचे से चलाया जा रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ जब इसपर बड़े अधिकारियों की निगाह गई. यह मामला दौसा जिले का है, जहां प्रशासन और NHAI की टीम ने संयुक्त रूप से 20 जगहों पर अतिक्रमण हटवाया. साथ ही अवैध शराब के ठेकों को हटाकर ध्वस्त किया.

ढाबे, थड़ियों और शराब के ठेके पर कार्रवाई

दौसा जिला कलेक्टर के देवेन्द्र कुमार के निर्देश पर हादसों पर अंकुश लगाने की कवायद मंगलवार दौसा जिले बांदीकुई उपखंड क्षेत्र से की गई. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर अवैध रूप से संचालित होने वाले ढाबे, थड़ियों और शराब के ठेके पर कार्रवाई की गई.

दरअसल एक्सप्रेस हाईवे पर अवैध कट होने से लगातार हादसे हो रहे हैं. हाईवे पर लगी रेलिंग को तोड़कर कट निकालने से कई जानवर आ जाते हैं, जिससे हादसा हो जाता है. बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम के काफिले में जानवर के घुसने से हादसा हो गया था. 

अभियान से गायब रहे आबकारी के अधिकारी

कलेक्टर देवेन्द्र कुमार के आदेशों के बाद भी आबकारी विभाग के अफसर नदारद रहें. करीब 3 घंटे बाद विभाग के लेट लतीफी के चलते दौसा अतिरिक्त आबाकारी अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे.

आबकारी विभाग के शह पर चल रहा ठेका

SDM रामसिंह राजावत ने अधिकारी से पूछा क्या यह शराब का गोदाम वैध है तो आबकारी विभाग अफसर बंगल में झांकते हुए नजर आएं. आबकारी विभाग की शह पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर महज 30 मीटर की दूरी पर शराब का ठेका संचालित मिला, जिसपर SDM ने नाराजगी जाहिर करते संयुक्त टीम की कार्रवाई के दौरान ठेके से भारी मात्रा में शराब को जब्त कर अवैध शराब आबकारी विभाग को सुपुर्द किया गया.

ये भी पढ़ें- कहीं बंद शटर के पीछे तो कहीं खिड़की से, रात 8 बजे बाद धड़ल्ले से हो रहा है यह अवैध काम, NDTV के कैमरे पर कैद हुई पूरी करतूत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close