Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी लगातार तेज होती जा रही है और भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक अलग-अलग सभाओं में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को अजमेर में भाजपा पार्टी के मुख्य कार्यालय पर मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रहीं. दिया कुमारी ने अपने संबोधन में कांग्रेस को जमकर घेरा वहीं केंद्र और राज्य सरकार की विकासशील योजनाओं का बखान किया.
'जातियों में लड़ाई करवाने का काम कर रही कांग्रेस'
गुजरात के राजकोट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के राजपूत समाज के पूर्व राजाओं पर को दिये बयान पर दिया कुमारी ने कहा की 'कांग्रेस सिर्फ जातियों में लड़ाई करवाने की कोशिश कर रही है. इस चुनाव को जातिवाद आधारित चुनाव बना रही है. जबकि ऐसा नहीं है, इस चुनाव के मुद्दे राष्ट्रवाद हैं, राष्ट्र को मजबूत बनाने के हैं, देश को आगे बढ़ाने के हैं.'
'कांग्रेस का एजेंडा मोदी को हटाओ'
दिया कुमारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि '60 साल में कांग्रेस ने देश को बर्बाद कर दिया. अब 10 साल से देश आगे बढ़ रहा है तो उसमें भी कांग्रेस को दिक्कत है. कांग्रेस के कहने से कुछ नहीं होता, जिस तरीके से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी, केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही है और आगे भी करेगी. इसको देखते हुए सब लोग भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कर रहे हैं.'
'19 और 26 की तारीख का सबको इंतेजार'
दिया कुमारी ने कहा कि 'इस बार भी राजस्थान में तीसरी बार 25 की 25 सीट बीजेपी की आएगी. जिसको लेकर पूरे राजस्थान में उत्साह है. 19 और 26 तारीख का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.' दिया कुमारी ने मतदान करने की आम लोगों से अपील भी की है. दिया कुमारी ने केंद्र सरकार की जानकारी देते हुए बताया कि 'सबसे ज्यादा महिलाओं को आरक्षण सम्मान मिला है. जिसके चलते मोदी के प्रति महिलाओं का काफी उत्साह नजर आ रहा है. हर चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट माताओं और बहनों द्वारा मिलता है.'
'कांग्रेस पहले अपने घर को संभाले'
राजस्थान में कांग्रेस की 10 सीट आने के सवाल पर दिया कुमारी ने कहा कि 'कांग्रेस पहले अपने घर को संभाले, पार्टी को संभाले और इस तरह के बयान न दे, उनके बोलने से कुछ नहीं होता. जिस दिन रिजल्ट आएगा, उस दिन सबको पता चल जाएगा.'
ये भी पढ़ें- राजस्थान में मतदान से पहले CM भजनलाल शर्मा का Exclusive Interview, बोले- जनता मोदी के नाम और काम पर करेगी वोट