Deputy CM Premchand Bairwa: राजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन हो गया है अब मंत्रियों के विभाग के बंटवारे की बारी है. क्योंकि मंत्री बनने के बाद सभी नवनिर्वाचित मंत्री भी इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें कौन सा विभाग दिया जाएगा. हालांकि, अब इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने इस बारे में कहा है कि जल्द ही विभाग का बंटवारा होगा. क्योंकि कोई मंत्री बिना विभाग के तो रह नहीं सकते न.
प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा है कि राजस्थान के अंदर सरकार आमजन के हितों में जो हो सकेगा वह हर संभव प्रयास करेगी. बूंदी दौरे के दौरान लोगों ने जमकर स्वागत किया इस बात का प्रतीक है कि जनता ने डबल इंजन की सरकार पर जो विश्वास किया है उसे विश्वास पर खरा उतरा जाएगा. इन सभी कार्यकर्ताओं को मैं धन्यवाद देने आया हूं.
आमजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाया जाएगा और उसे व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाने का काम किया जाएगा.
राजस्थान को उभारने का किया जाएगा काम
डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा कि बीजेपी सरकार की प्राथमिकताओं यह रहेगा कि राजस्थान पिछले 5 सालों में काफी फिसल गया था उसे उभारने का काम किया जाएगा. महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकना, कांग्रेस सरकार बेरोजगारों को रोजगार, बता देने के लिए सत्ता में आई थी लेकिन बेरोजगारों को और बेरोजगार करने का काम इस सरकार ने किया है.
बीते 5 सालों के भीतर हुए पेपर लीक माफिया को कड़ी सजा दिलवाकर ज्यादा से ज्यादा भर्तियां निकालने सहित विभिन्न प्राथमिकताएं रहेगी और निश्चित रूप से राजस्थान में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
जल्द मंत्रियों को बांटे जाएंगे विभाग
उन्होंने शनिवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार के मामले में कहा कि इतने दिनों से जो चर्चा चली आ रही थी कि कब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा वह आखिरकार कल हो ही गया. जब पत्रकारों ने डिप्टी सीएम बेरवा से पूछा कि मंत्रियों को कब विभाग मिलेंगे तो उन्होंने सवाल को हंसी में टालते हुए कहा कि मंत्री बिना विभाग के रहता ही नहीं जल्द उन्हें विभाग मिल जाएंगे, क्या कोई मंत्री बिना विभाग का देखा है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
इससे पूर्व डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा बूंदी जिले की सीमा क्षेत्र हिंडोली पहुंचे तो वहां समाजबंधु, भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया. गाड़ियों का काफिला बूंदी शहर के बाईपास रोड स्थित बेरवा समाज के मंदिर में पहुंचा. जहां बैरवा महासभा के पदाधिकारी ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया.
यहां डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों और छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा सर्किट हाउस पहुंचे यहां जिलाधिकारी के साथ उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की.
यह भी पढ़ें- मंत्री बनने के बाद कन्हैया लाल चौधरी का पहला बयान, 'योजनाएं कार्यकर्ता बनाए काम हम करेंगे'