Dholpur News: धौलपुर में शुक्रवार रात्रि को शहर के डाकखाना चौराहे स्थित राजाखेड़ा के विधायक रोहित बोहरा की कोठी के सामने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी से की गई धक्का-मुक्की के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सबसे बड़ा सवाल पुलिस की कार्यशैली पर खड़ा हो रहा है. विधायक के चाचा प्रदीप बोहरा को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ दिया है.
अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान हुई घटना
शुक्रवार रात को अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान कलेक्टर के साथ हुई धक्का-मुक्की के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा खड़ा हो गया. रात करीब 12:00 बजे तक प्रशासन ने अतिक्रमण की कार्रवाई को जारी रखा. कलेक्टर के गिरवां तक विधायक के समर्थकों के हाथ पहुंचने के बाद घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई. रात 3:30 बजे पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा तमाम पुलिस बल को साथ लेकर विधायक रोहित बोहरा की कोठी पर पहुंच गए.
बाजार किया गया बंद
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में गेट का ताला तोड़कर पुलिस विधायक के चाचा प्रदीप बोहरा को निहालगंज पुलिस थाने लेकर आ गई. विधायक के चाचा को हिरासत में लिए जाने के बाद जिले में इस घटना से हड़कंप मच गया. राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई. इसके बाद विधायक रोहित बोहरा एवं बसेड़ी विधायक संजय जाटव समर्थकों को साथ लेकर बाजार में निकल गए और बंद कर दिया.
बोहरा के चाचा प्रदीप बोहरा को पूछताछ कर छोड़ा
इस घटनाक्रम के बाद दोनों विधायक और उनके समर्थक निहालगंज पुलिस थाने पहुंच गए और घेराव कर दिया. मामले को बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर भी थाने पर पहुंच गए. करीब 2 घंटे तक प्रशासनिक अधिकारी और राजनेताओं की पुलिस थाने के अंदर बातें होती रही. इसके बाद पुलिस ने विधायक रोहित बोहरा के चाचा प्रदीप बोहरा को पूछताछ कर छोड़ दिया.
पुलिस कर रही वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान
सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा ने बताया किपुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि चार आरोपी शांति भंग में गिरफ्तार किए गए हैं. कलेक्टर के साथ की गई धक्का -मुक्की के मामले में पुलिस वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने बताया पहचान होने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं.
सफाई निरीक्षक ने कराया है मुकदमा दर्ज
सफाई निरीक्षक नीरज चौधरी द्वारा कलेक्टर के साथ की गई धक्का मुक्की एवं अतिक्रमण कार्रवाई में व्यवधान पैदा करने के आरोप में विधायक रोहित बोहरा के चाचा प्रदीप बोहरा समेत पांच नामजद एवं करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ राज्य कार्य में बाधा समेत तमाम धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया है.
यह भी पढ़ें - सफाई कर्मचारी से हर महीने लेते थे 10 हज़ार की घूस, ACB ने उदयपुर नगर निगम के दो कर्मचारियों को किया ट्रैप