
ACB Action In Jaipur: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा एक अहम कार्रवाई के तहत नगर निगम, उदयपुर के स्वास्थ्य प्रभारी कमलेश चनाल को 8 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. इसके साथ नगर निगम में जमादार के पद पर कार्यरत अनिल को भी गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल यूनिट, उदयपुर द्वारा अंजाम दी गई है.
ए.सी.बी. के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने जानकारी दी कि 1 अप्रैल 2025 को एक शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायतकर्ता नगर निगम, उदयपुर में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है. साल 2024 के जून माह में एक दुर्घटना के चलते उसके हाथ में चोट आ गई थी, जिसके कारण उसे फावड़े से नाली की सफाई करने में कठिनाई हो रही थी.
उसने जमादार अनिल से सहूलियत वाले काम की मांग की थी. इसके बाद अनिल ने उसे स्वास्थ्य प्रभारी कमलेश से मिलवाया. कमलेश ने दो माह तक उसे फावड़े के काम से हटाकर निगरानी कार्य में लगा दिया.
सहूलत का काम करने देने के बदले रिश्वत की मांग
लेकिन इस सुविधा के बदले कमलेश ने शिकायतकर्ता से हर महीने 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की. इस तरह दो माह के लिए कुल 20,000 रुपये की मांग कर उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था. लगातार दबाव के बाद शिकायतकर्ता ने ए.सी.बी. से संपर्क किया और पूरी जानकारी साझा की. शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद ट्रैप की योजना बनाई गई.
कार्यालय में 8,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया
इस योजना के तहत आज ए.सी.बी. रेंज उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन और ए.सी.बी. स्पेशल यूनिट उदयपुर ने कार्रवाई की. आरोपी कमलेश चनाल को सेक्टर नंबर 09 स्थित कार्यालय में 8,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.
साथ ही आरोपी अनिल को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने परिवादी को रिश्वत देने के लिए उकसाया था. ए.सी.बी. की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. ए.सी.बी. द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की विस्तृत जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें - मां ने अपने प्रेमी से करवाया नाबालिग बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म, जयपुर में हुई शर्मसार कर देने वाली घटना
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.