Rajasthan: लालसोट के हनुमान मंदिर आरती को लेकर विवाद, साधु ने साधु की हत्या की, चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

Rajasthan News: जब पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. पता चला कि मंदिर परिसर में रहने वाले साधु शिवपाल ने हत्या से पहले सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया था

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लालसोट में मंदिर के पुजारी ने दूसरे पुजारी की हत्या कर दी

Lalsot News: दौसा जिले के लालसोट में स्थित डीडवाना के हनुमान मंदिर में शुक्रवार देर रात एक साधु ने दूसरे साधु की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इस वारदात में साधु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हत्या की खबर आग की तरह पूरे शहर और आसपास के क्षेत्रों में फैल गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करने लगे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही लालसोट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया. देर रात एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए.

आरती करने को लेकर दोनों साधुओं के बीच विवाद

लालसोट एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरती करने को लेकर दोनों साधुओं के बीच विवाद होने की बात सामने आई है. हो सकता है कि मंदिर में वर्चस्व या एकाधिकार को लेकर यह झगड़ा हुआ हो. फिलहाल पुलिस ने आरोपी साधु राजेंद्र उर्फ शिवपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ताकि हत्या के सही कारणों का पता लगाया जा सके. इस घटना में संत परशुराम दास महाराज की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

Advertisement

हत्या से पहले सीसीटीवी कैमरे किए गए बंद

जब पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. पता चला कि मंदिर परिसर में रहने वाले साधु शिवपाल ने हत्या से पहले सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया था. फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी साधु वारदात से पहले ही कैमरों को बंद कर रहा था, जिससे यह साबित होता है कि हत्या पूर्व नियोजित थी. पुलिस को इस साजिश के और भी सुराग मिले हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है.

Advertisement

हत्या के बाद कार में सवार होकर फरार हुआ आरोपी

सूत्रों के मुताबिक आरोपी राजेंद्र उर्फ शिवदास ने संत परशुराम दास पर चाकू से हमला करने के बाद उनकी मौके पर ही हत्या कर दी और फिर कार में सवार होकर फरार हो गया. लालसोट एएसपी दिनेश अग्रवाल ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही समय में आरोपी को पकड़ लिया.

Advertisement

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी साधु शिवदास छह महीने पहले ही इस मंदिर में आया था और घटना वाले दिन आरती के दौरान विवाद हुआ था. पुलिस ने आरोपी के शरीर पर कुछ चोटों के निशान भी पाए हैं, जिससे यह संदेह बढ़ गया है कि झगड़ा दोनों के बीच पहले से चल रहा था.

यह भी पढ़ें - कुप्रथा खत्म करने की दिशा में राजस्थान हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, कोर्ट कमिश्नर की टीम करेगी गांव-गांव का दौरा