राजस्थान के इन जिलों में बदला स्कूल का समय, भीषण गर्मी के चलते प्रशासन ने लिया फैसला

राजस्थान में बढ़ती गर्मी और हिटवेव के कारण कई जिलों में कक्षा 8 तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है. मंगलवार से सत्र समाप्ति तक स्कूल सुबह 7:30 से 11:30 तक संचालित होंगे. जिला कलेक्टरों ने यह आदेश जारी किए हैं ताकि छोटे बच्चों को लू और गर्मी से बचाया जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में स्कूल समय में हुआ बदलाव.

Rajasthan School Time Change: राजस्थान में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में हिटवेव भी शुरू हो गई. इस समय स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों पर गर्मी का बहुत बुरा असर हो रह है. वहीं इसको लेकर स्कूल के समय में बदलाव कर दिया गया है. प्रदेश के जयपुर, बीकानेर, प्रतापगढ़ और कोटा में आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए समय बदल दिया गया है.

मंगलवार से सत्र समाप्त होने तक साढ़े 7 से साढ़े 11 तक विद्यालय संचालित होंगे. जयपुर कलक्टर जितेंद्र सोनी, बीकानेर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और अन्य जिला कलेक्टर ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं.

भीषण गर्मी को देख लिया निर्णय

जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार कार्यालय शिक्षा (ग्रुप-5) विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना में जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए और स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप आगामी दिनों में तापमान में वृद्धि से भीषण गर्मी लू (हीट वेव) के संदर्भ में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा द्वारा प्री-प्राइमरी से 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह समय किए जाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था.

सरकारी और गैर सरकारी सभी पर आदेश लागू

आदेशानुसार समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं का समय पूर्ववत रहेगा. समस्त स्टाफ और संचालित अन्य परीक्षाओं का समय भी यथावत रहेगा. इस आदेश की अवहेलना करने वाले राजकीय अथवा गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Advertisement

 विद्यार्थियों पर लू का गंभीर असर

इस परिवर्तन का मकसद विद्यार्थियों को बढ़ते तापमान और लू से सुरक्षा प्रदान करना है. छोटी कक्षाओं के विद्यार्थी शारीरिक रूप से अधिक संवेदनशील होते हैं और लू का असर उन पर गम्भीर हो सकता है. प्रातःकालीन समय में तापमान अपेक्षाकृत कम होता है, जिससे विद्यार्थी सुरक्षित रूप से विद्यालय आ-जा सकें और उनका स्वास्थ्य प्रभावित न हो, इसी उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

कक्षा 9 से 12 का समय पहले जैसा

ये भी साफ किया गया है कि कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, तथा समस्त स्टाफ और चल रही परीक्षाओं का समय भी यथावत रहेगा.

इससे यह सुनिश्चित होता है कि उच्च कक्षाओं की पढ़ाई और परीक्षाएं बाधित न हों. जिला प्रशासन द्वारा लिए गए इस निर्णय का पालन अनिवार्य रूप से सभी स्कूलों को करना होगा. आदेश की अवहेलना करने वाले किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी विद्यालय के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: शेखावाटी में गूंजा विकास का नारा, सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा हमला