विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 13, 2023

जयपुर में दिवाली की आतिशबाजी में 84 लोग झुलसे, करीब 25 घरों में लगी आग

चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक सोमवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान दर्ज किए गए कुल 84 मामलों में से 43 आंखों में चोट के थे. जबकि 7 लोगों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है और 36 लोगों आपातकालीन उपचार के बाद घर भेज दिया गया. अन्य अस्पतालों में कुछ और मामले सामने आए हैं.

Read Time: 2 min
जयपुर में दिवाली की आतिशबाजी में 84 लोग झुलसे, करीब 25 घरों में लगी आग
आतिशबाजी
जयपुर:

दीपावली के पर्व पर शहर भर में 84 से अधिक लोग घायल हो गए और आग लगने की करीब 25 सूचनाएं मिलीं. पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में झुलस कर घायल होने के कुल 84 मामले सामने आए, जिनमें आंखों में चोट के 43 मामले हैं. हालांकि दिवाली का पर्व शांतिपूर्ण रहा.

एसएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि 41 लोग झुलस गए और उन्हें कल रात अस्पताल लाया गया, जिनमें से 7 लोगों को भर्ती कर लिया गया और बाकी को प्राथमिक उपचार दिया गया.

चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक सोमवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान दर्ज किए गए कुल 84 मामलों में से 43 आंखों में चोट के थे. जबकि 7 लोगों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है और 36 लोगों आपातकालीन उपचार के बाद घर भेज दिया गया. अन्य अस्पतालों में कुछ और मामले सामने आए हैं.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र मीणा ने बताया कि बीती रात आग लगने की करीब 25 सूचनाएं मिलीं, हालांकि कोई बड़ी घटना नहीं हुई और कोई जनहानि की सूचना नहीं है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चुनावी आचार संहिता के चलते और दीपावली के पर्व को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था.

अधिकारी ने बताया कि राजधानी में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यातायात को सुगम बनाने के लिये विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा.

ये भी पढ़ें-10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट से बाहर हुआ राजस्थान, लेकिन कोटा में 'खतरा' बरकरार!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close