सीएम भजनलाल 30 मार्च को छात्राओं को देंगे स्कूटी, स्कॉलरशिप की रकम भी ट्रांसफर करेंगे

सीएम भजनलाल ने कहा कि सरकार नई स्किल नीति और युवा नीति लाने जा रही है, जिससे युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: 30 मार्च 2025 (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) को राजस्थान दिवस के मौके पर प्रदेश में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. राजस्थान सरकार की ओर से इस मौके पर प्रदेश की छात्राओं और महिलाओं को बड़ी सौगात दी जाएगी. सीएम भजनलाल छात्राओं को स्कॉलरशिप की रकम और स्कूटी देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार युवा, किसान, महिला और गरीब वर्ग को विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर विकसित राजस्थान के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में काम कर रही है. युवाओं के सरकारी नौकरी के सपने को साकार करने के लिए “रोजगार उत्सव” आयोजित किया जाएगा, जहां चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.

रन फॉर फिट राजस्थान कार्यक्रम भी होगा

सीएम ने आगे कहा कि इसके अलावा, जिला मुख्यालयों पर रोजगार मेलों का आयोजन कर युवाओं को अधिक अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार नई स्किल नीति और युवा नीति लाने जा रही है, जिससे युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके अलावा, सभी जिला मुख्यालयों पर “रन फॉर फिट राजस्थान” कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए भी विशेष कदम उठा रही है. राजस्थान दिवस के अवसर पर “लाडो प्रोत्साहन योजना” के तहत डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) किया जाएगा और महिला समूहों को सी.आई.एफ राशि का हस्तांतरण किया जाएगा. 

Advertisement

छात्राओं को मिलेगा स्कॉलरशिप

इसके साथ ही, सरकार “विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना” के तहत छात्राओं को राशि सौंपेगी करेगी और “कालीबाई भील योजना” के अंतर्गत स्कूटी बांटी जाएगी. राजस्थान दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि प्रदेश के हर वर्ग के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ CM भजनलाल की बड़ी कार्रवाई, 7 अधिकारियों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी